केकड़ी 18 मार्च(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) अजमेर रोड भाग्योदय नगर स्थित श्रीभाग्योदयश्वर महादेव मंदिर में हर्ष ओर उल्लास के प्रतीक फागुनमास के अंतर्गत उत्साह और उमंग के साथ रविवार को
फागोत्सव मनाया गया । भाग्योदयेश्वर महादेव मंदिर समिती अध्यक्ष महावीर विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीभाग्योदयेश्वर महादेव मंदिर परिसर में फागुन मास के अवसर पर मंदिर समिति द्वारा फागोत्सव मनाया गया महिलाओं ने नृत्य के साथ सुंदर पुष्पों, इत्र व गुलाल की होली खेली गई , फाग उत्सव कार्यक्रम में स्थानीय मधुर संगीतकार संजय अग्रवाल ने भजनों की एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुतीयां दी l मंदिर समिति से जुड़े कैलाश मीणा, विजय पारीक
और गीता देवी कुमावत ने भी रसीले मधुर भजन गए जिससे उपस्थित सभी महिला पुरुष नाचने गाने के लिए मजबूर हो उठे । कार्यक्रम के दौरान बालकों ने राधा कृष्ण की सुंदर धारण कर झांकी भी सजाई गई । मंदिर समिति के महिला पदाधिकारी हेमलता जांगिड़ , शम्भु सेन व मंजेश विजयवर्गीय ने बताया कि भजन कीर्तन के पश्चात भगवान भोलेनाथ के दरबार को सुंदर पुष्पों से सजाया गया एवं मंदिर पुजारी रमेश वैष्णव ने महाआरती कर प्रसाद का भोग लगाया ओर उपस्थित सभी भक्तों में प्रसाद का वितरित किया गया । कार्यक्रम के दौरान
मंदिर समिति सचिव रामधन प्रजापत, कोषाध्यक्ष रामराज जांगिड़,संरक्षक बाबूलाल जांगिड़, रामसिंह डोबर,शंकर लाल धाकड़,रामनारायण नामा व महिला मंडल से जुड़ी हेमलता जांगिड़ ,शम्भू सेन मैडम ,मंजेश विजयवर्गीय , प्रियंका शर्मा , शांति देवी सामन्त , स्नेहा मन्त्री , रेखा मंत्री, शोभा लड्डा, मधू मंत्री, सुशीला मीणा , रत्नेश विजयवर्गीय सहित कई महिलाओ ने कार्यक्रम में भाग लिया और मंदिर समिति से युवा कार्यकर्ता अशोक जांगिड़, राजेश जांगिड़ , अमन शर्मा ,लक्की सेन, केशव
जांगिड़ देवीलाल ,सुधीर पारीक, बलवंत सिंह सहित कई कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist