केकड़ी क्षेत्र के पिछड़ेपन को विकास के माध्यम से दूर करने को हमेशा तत्पर रहूंगा,शत्रुघ्नं गौतम
केकड़ी 12 अप्रेल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
भारतीय जनता पार्टी केकड़ी विधानसभा क्षेत्र का मातृ शक्ति सम्मेलन शुक्रवार को नीलम मैरिज गार्डन स्थित प्रजापत चुनाव कार्यालय में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता राजस्थान सरकार की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कार्य करने की बात करते हैं उसकी गारंटी लेते हैं और कार्य करने के गारंटी के साथ ही उसको पूरा करने की भी गारंटी लेते हैं अब राजस्थान में भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की जबसे सरकार बनी है तब से सरकार अपने घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने में लगी हुई है इसकी सबसे बड़ी कड़ी जो ईआरसीपी योजना कांग्रेस केवल कहते थे कार्य करने में उसका विश्वास नहीं था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान में सरकार बनते ही अपने 100 दिनों के कार्यकाल में राजस्थान सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को अंमलीजामां पहनाया इसके लिए हमारे मुख्यमंत्री बधाई के पात्र इससे केकड़ी क्षेत्र के लिए 11000 करोड़ की घोषणा हमारी सरकार ने बनाई थी वह जब धरातल पर लागू होगी तब पूरे इलाके की तस्वीर बदल जाएगी यहां खेती व उद्योग धंधा में भारी बढ़ोतरी होगी आपका विधायक शत्रुघ्न गौतम को मैं पूर्व से ही देखते आ रही हूं कि जो काम करने की ठान लेते हैं उसको पूरा कर के ही दम लेते हैं इन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए जो प्रण किया हुआ है वह इनका प्रण पूरा होगा यह मोदी सरकार की गारंटी है इसके साथ-साथ मैं भी इस विषय को देख रही हूं और इनका प्रण आचार्य संहिता हटने के बाद पूरा होगा क्योंकि नरेंद्र मोदी जो भी योजना या सड़क बनाते हैं वह यह नहीं देखते हैं कि सड़क पर कौन चलेगा वह सब का साथ सबका विकास और सब का विश्वास में विश्वास रखते हैं विधानसभा चुनाव में भी आपने डबल इंजन की सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है अब लोकसभा चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर अपना पुराना इतिहास कायम रखें। मैं आपके क्षेत्र के विकास की गारंटी लेती हूं विधायक शत्रुघ्न गौतम ने अपने कार्यकाल में केकड़ी क्षेत्र में प्रथम बार आगमन पर दिया कुमारी का स्वागत करते हुए कहा कि मैं भी काफी लंबे समय से राजनीति से जुड़ा हुआ हूं लेकिन राज परिवार से निकली हुई राजकुमारी दिया को मैंने नजदीक से अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर सरकारी विभागों के अधिकारियों से मिलकर उन समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते हुए देखा है जयपुर से सुदूर सवाई माधोपुर से भी चुनाव लड़कर यह जीती और जनता का इतना प्यार व विश्वास इनको मिल की 2018 के चुनाव में जब इनको विधायक का टिकट नहीं दिया गया तो कस्बे के लोगों ने बंद रखकर इनसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया लेकिन फिर पार्टी ने कहा कि इनको विधायक नहीं हम सांसद बनायेगे फिर राजसमंद से भी यह सांसद के रूप में पूरे क्षेत्र में लगातार अपने राजमहलों के सुख को छोड़कर निरंतर जनता के सुख-दुख में भागीदार रही इसी का परिणाम है कि यह आज राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ वित्त मंत्री व निर्माण विभाग के मंत्री के रूप में आज हमारे बीच में उपस्थित है और मैं आप सभी के विश्वास के दम पर इनको विश्वास दिलाता हूं कि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भागीरथ चौधरी भारी मतों से विजयी होकर लोक सभा गांव में पहुंचेंगे पूर्व की कांग्रेस सरकार ने विकास के नाम पर केवल चिकित्सालय बनाया बाकी उन्होंने क्षेत्र में अन्य समस्याओं के नाम पर विकास के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया एक रिंग रोड बनाया और उसे पर कांग्रेस सरकार के मंत्री व उनके चहेतो ने बड़ी संख्या में जमीन खरीद कर रिंग रोड को सांप सीढ़ी रोड में बदल दिया।
इसका सबक केकड़ी क्षेत्र की जनता ने विधानसभा चुनाव में उनको दे दिया महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री सरिता गेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेको जनकल्याणकारी निर्णय लिए हैं इसके लिए मोदी सरकार बधाई की पात्र है दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार महिलाओं को लगातार अपमानित करने का कार्य कर रही है उनके नेता शक्ति का दमन करने की बात करते हैं जबकि शक्ति का स्वरूप महिलाए होती है अतः आप सभी से निवेदन है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भागीरथी चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाकर भेजें, सम्मेलन को सरिता गेना,मुकेश कंवर,सत्यनारायण चौधरी,रायचन्द बागड़ी, राजेन्द्र विनायका,गोपाल धोबी,होनहार सिंह,राजेन्द्र चौधरी, भूपेंद्र सिंह शक्तावत,अनिल राठी,महेश शर्मा,सत्यनारायण गुर्जर,राजबीर भींचर,प्यारे लाल खींची,रामेश्वर गोस्वामी,विजय प्रताप सिंह,वीर भद्र सिंह,,पूनम कंवर राजावत,दमयंती जोशी,अनिता राठी,समोक देवी बलराज म्हरचन्दानी,महावीर साहू ने भी सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अनवरत जारी रखने हेतु भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को वीजयी बनाने की अपील की,प्रारम्भ में महिला मोर्चा पदाधिकारीयो ने 21 किलो की माला पहना व चुंदड़ी ओढ़ा कर के उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का स्वागत किया, विद्यायक शत्रुघन गौतम ने बुके भेंट करके व स्मृति चिन्ह स्वरूप तलवार भेंट की सभी मंडल अध्यक्ष मंडल पदाधिकारीयो सभी पार्षदों ने भी बुके भेंटकर मुख्यमंत्री दिया कुमारी का स्वागत किया इससे पूर्व केकड़ी पहुंचने पर युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने दोपहिया वाहन द्वारा उनको सभा स्थल तक लाया गया कार्यक्रम का संचालन रामबाबू सागरिया व अर्जुन सिंह शक्तवत ने किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मातृशक्ति व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
,
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist