केकडी 21 जून (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
भारतीय मजदूर संघ, जिला केकडी की आज दिनांक 21-06-2024 को पावर हाउस परिसर, केकड़ी में स्थित
महादेव मंदिर में बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता संभाग संगठन मंत्री श्री विनित कुमार जैन के
द्वारा की गयी। आज की बैठक मे भारतीय मजदूर संघ से संबंधित यूनियन अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक
संगठन जलदाय और भारतीय डाक कर्मचारी संघ, आंगनबाडी आदि यूनियन एवं सेवानिवृत कर्मचारी संघ के
पदाधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित हुए। अविविनिलि,
केकडी को अवगत कराया गया जिसमें ग्रामीण उपखण्ड केकडी में खोलने, सरवाड़ में एक और सहायक अभियं
कार्यालय खोलने, केकडी मे आवासीय कॉलोनी बनाने, पेंशन प्रकरण का निस्तारण शीघ्र किये जाने
के संबंध में चर्चा की गयी एवं FRT केकडी का कनिष्ठ अभियंता में निरीक्षण किया गया तथा कर्मचारियों
को सुरक्षा के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर श्री विनित कुमार जैन ने कहा कि कर्मचारियों को सुरक्षा साधनों का प्रयोग करने की आदत डालनी चाहिए ।
भविष्य में दुर्घटना नही घटे इस हेतु कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों का उपयोग एवम सुरक्षा साधनों का प्रयोग करके ही काम करना चाहिये जिससे भविष्य में विद्युत दुर्घटनाएं रूके ।
आज की बैठक में श्री नरेश शर्मा, अध्यक्ष, अजमेर शहर
वृत्त अमरचंद पथरिया, अध्यक्ष सेवानिवृत कर्मचारी संघ, श्री घनश्याम आचार्य, सेवानिवृत कर्मचारी, श्री अनूप
मेनन श्री हिमांशु श्री राजेश कुमार, श्री आशीष शर्मा, श्री रणजीत सिंह, श्रीमति आशा कंवर, श्री राजीव सक्सेना,
श्री अनिल नामा, सुश्री नेहा अग्रवाल, सुश्री सुमन मीणा, सुश्री मेघा नवरिया, श्रीमति ज्योति मीणा, श्रीमति पदमा
कुमारी श्रीमती कुसुम जगरवाल, श्री कृष्ण कुमार गुर्जर, श्री दिनेश शर्मा श्री सी.पी. पारिक, श्री रामचंद्र माली, श्री
सत्यनारायण शर्मा, श्री महावीर प्रसाद शर्मा, श्री अब्दूल गफ्फार, श्री लादू लाल लौहार, श्रीमति सरजू देवी,
श्रीमति सौदरा देवी, श्रीमति लाड देवी उपस्थित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist