केकडी 9 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के द्वारा भारतीय नववर्ष का स्वागत आम नागरिकों के तिलक लगाकर व मिश्री कालीमिर्च व नीम की कोपले मिश्रण का प्रसाद खिला कर विक्रम संवत 2081 का स्वागत किया गया । परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि भारतीय सनातन संस्कृति के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से भारतीय नववर्ष का शुभारंभ आज मंगलवार को हुआ और इसी अवसर पर परिषद के सदस्यो ने केकड़ी के घंटाघर पर प्रातः 8 बजे एकत्रित होकर नागरिकों के तिलक लगाकर व मिश्री काली मिर्च व नीम की कोपले का मिश्रण प्रसाद देकर शुभकामनाएं दी गई । परिषद के सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि सनातन संस्कृति में हिंदी नववर्ष की शुरुआत चैत्र शुक्ल पक्ष होती है और वर्ष के प्रथम दिन से नवरात्रे प्रारंभ होते जिसमें नो दिन तक नो देवी शक्तियों की पूजा होती है। इसी दिन ब्रम्हा जी द्वारा सृष्टि की रचना की गई , प्रभु श्री रामचन्द्र का राज्याभिषेक हुआ , महाराजा विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी संवत् का शुभारम्भ ,महर्षि दयानन्द द्वारा आर्य समाज की स्थापना ,वरुण देव झूलेलाल जी का जन्म दिवस, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार का जन्म दिवस ,डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिवस जिन्होने संविधान निर्माण में महती भूमिका निभाई , न्याय दर्शन के प्रणेता महर्षि गौत्तम युधिष्ठर व परीक्षित का राज्य रोहण राष्ट्रीय शक संवत् आदि भी वर्ष प्रतिपदा भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ दिवस है । भारतीय नववर्ष के स्वागत के इस कार्यक्रम में परिषद के वरिष्ठ सदस्य बंसीलाल जांगिड़ , भंवरलाल बज, विनोद विजय, राकेश महेश्वरी, सूर्य प्रकाश विजय, सर्वेश विजय, विष्णु प्रसाद शर्मा ,रामनरेश विजय, अर्जुन मराठा , भगवान माहेश्वरी, दिनेश वैष्णव, अनिल राठी, श्याम महेश्वरी, महावीर पारीक , रामनिवास जैन ,महिला प्रमुख ममता विजय , राधा माहेश्वरी आभा बैली ,राधा विजय , शांता महेश्वरी,मंजू महेश्वरी , अरुणा माहेश्वरी, सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist