केकड़ी 2 अक्टूबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के द्वारा आज स्थाई प्रकल्प भारत को जानो प्रतियोगिता का शाखा स्तर पर आयोजन किया गया। शाखा अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता व युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई , अतिथि के रूप में सेवानिवृत्ति पूर्व प्रधानाचार्य बृजराज शर्मा एवं राजकीय बालिका विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती भगवानी मीणा मंचासीन रही। शाखा सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि यह प्रतियोगीता भारत की संस्कृति, राजनीति धार्मिक एवं भौगोलिक व खेलकूद से जुड़ी सामान्य ज्ञान जानकारीयो से जुड़ी हुई ह । विगत दिनों में यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई थी जिसमें से आज अच्छे परिणाम देने वाले छात्रों की शाखा स्तर पर प्रतियोंगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के प्रथम चरण मे कुल 35 छात्रों ने लिखित परीक्षा मे भाग लिया । प्रकल्प प्रभारी राजेंद्र न्यति ने बताया कि भारत को जानो शाखा स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम चरण में छात्रों की लिखित में परीक्षा ली गई जिसमें से प्रत्येक विद्यालय के कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग मे अधिक अंक लाने वाले दो दो छात्रों को अगले चरण की प्रश्नोत्रि परीक्षा के लिए चुना गया गया तत्पश्चात चार दल बनाकर अलग-अलग राउंड से प्रश्नोत्तरी की गई। प्रश्नोत्तरी के फाइनल परिणामों में कनिष्ठ वर्ग में से प्रथम स्थान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी की छात्रा तनिषा जैन व अंजलि सैनी ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर आन एकडमी स्कूल के ईशान यादव व चंचल चौहान रहे । इसी तरह वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय जुनिया के छात्र शिवराज कीर व हेमराज माली व द्वितीय स्थान पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी की छात्रा अदिति अच्छेरा एवं कृष्णा कुमारी मीणा रही। महिला प्रमुख ममता विजय ने बताया कि आज शाखा स्तर पर जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग में प्रथम आने प्रतियोंगी दल परिषद के द्वारा प्रांत स्तर पर आयोजित होने वाली भारत को जानो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के द्वारा ले जाया जाएगा। आज के इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में परिषद की ओर से कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी, महावीर पारीक, कैलाश चन्द जैन, हरिनारायण बिधा , तेजराज मेवाड़ा निहालचंद मेडतवाल , बहादुर सिंह शक्तावत, रवि मुनिया, वासु कोरानी , रजत माहेश्वरी एवं मातृशक्ति आभा बेली ,ममता विजय , सरोजनी नरूका ने सहयोग प्रदान किया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist