Public Bolegi

भा ज पा की कांग्रेस भगाओ केकड़ी बचाओ आम सभा सम्पन्न

केकड़ी 26 अगस्त (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)भारतीय जनता पार्टी केकडी विधानसभा क्षेत्र की केकडी बचाओ कांग्रेस भगाओ आम सभा शनिवार को घण्टाघर पर सम्पन्न हुई।आमसभा में मुख्यवक्ता गुजरात भाजपा प्रदेशमंत्री व सावरकुण्डला विधायक
महेश कसवाला,केकड़ी विधानसभा प्रभारी बेनीप्रसाद जैन,विधानसभा संयोजक जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी,सह संयोजक जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर,भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका,जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी,पूर्व विधायक गोपाल लाल धोबी,उद्योग प्रकोष्ठ जिला संयोजक
अनिल मित्तल,पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक
विजय प्रताप सिंह टाँकावास,उदयपुर सम्भाग सह प्रभारी मिथलेश गौतम,,पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत व रिंकू कंवर राठौड़,किसान मोर्चा कोटा संभाग प्रभारी गोविंद जैन,
खेलकूद प्रकोष्ठ प्रकोष्ठ जिला संयोजक
वीर भद्र सिंह,विस्तातर्क नरेश योगी, प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी,सोशल मीडिया जिला संयोजक महेश बोयत,मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी,राजबीर भींचर,प्यारे लाल खींची,रामेश्वर गोस्वामी,सत्यनारायण गुर्जर,महेश शर्मा,कालू राम फोजी मंचशीन रहे।
विधायक महेश कसवाला ने आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है महिला अत्याचार में राजस्थसन नम्बर वन पर है हत्या लूट व अपराध में नम्बर वन है आपराधिक बैखोफ है किसानों को राजस्थान में कृषि ऋण पर 7 प्रतिशत ब्याज देना पड़ता ह जिसमे से 3 प्रतिशत केंद्र सरकार दे देती है और 4 प्रतिशत किसानों को देना पड़ता है पर गुजरात मे यह 4 प्रतिशत राज्य सरकार देती ह किसान को बिना ब्याज पर ऋण मिलता है।केकडी में में सभी तरफ घुमा हु यहसन के जनप्रतिनिधि के खूब किस्से सुने है
केकडी में बाईपास बेच दिया दवाइयां बेच दी बजरी बेच दी जनता खोफ में जी रही है विरोध करने वालो को सरकारी मशीनरि के जरिये प्रताड़ित किया जाता है
आज राजस्थान में सभी जगह परिवर्तन की लहर है चल रही है ओर इस बार भाजपा की सरकार 5 साल के लिए नही बनेगी बल्कि 25 साल के लिए बनेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 175 योजनाएंचला रखी है वे किसी अडानी अम्बानी के लिए नही है बल्कि किसान, महिला, युवाओ सहित समाज के सभीं तबको के लिए चलाई है,भारत का गौरव पूरे विश्व मे बढ़ा ह
पहले हमारे सैनिकों के सिर काट लिए जाते और उनके सिर से फुटबॉल खेलते थे क्योकि सेना के हाथ बंधे हुए थे उनके पास पुराने हल्के स्तर के हथियार होते थे जिनको संकट में चलाने के लिए भी इजाजत लेनी पड़ती थी, जिससे शर्म से सिर झुक जाते थे लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने आते ही सेना का आधुनिकीकरण कर सेनिको के हाथ भी खोल दिये कि दुश्मन 1 गोली चलाये तो तुम 6 गोली से जवाब दो,तो अब सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक से दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया तो आंतकवादियो की पत्थरबाजी भी बंद हो गई।

तिरंगे की ताक़त विश्व को दिखाई

यूक्रेन में युद्ध चल रहा था भारत के छात्र वहां फंसे थे उनके घरवाले चिंतित थे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों से बात की तो भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए युद्ध रोक दिया व हाथ मे तिरँगा लिए लोगो को रास्ता दिया जिससे भारत सहित भारत सहित विश्व के कई देशों के बच्चे भी तिरँगा लेकर सुरक्षित निकल गए और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।आज में कहता हूं कि चुनावी शंख नाद हो गया है और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनना तय है और केकडी में भी भाजपा का विधायक बनना तय है अतः सभी कांग्रेस मुक्त केकडी कांग्रेसमुक्त राजस्थान हेतु 3 महीने ओर जुट जाएं।
आमसभा को
विधानसभा प्रभारी बेनीप्रसाद जेन,
भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका,विधान सभा संयोजक सत्यनारायण चौधरी,उदयपुर समभाग सह संयोजक मिथलेश गौतम,किसान मोर्चा कोटा सम्भाग प्रभारी गोविंद जैन,पूर्वप्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत व रिंकू कंवर राठौड़,मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी व कालू राम फोजी,उद्योग प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनिल मित्तल,पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजयप्रताप सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए केकडि को कांग्रेस के भृष्टाचार व कुशासन से मुक्त कराने का आव्हान किया।आमसभा का संचालन जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी ने किया।आम सभा के बाद सभी लोग रेली के रूप में खिड़की गेट सरसडी गेट बस स्टेशन होते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंके व यहां भृष्टाचार रूपी पुतले का धन किया व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा, ज्ञापन में कहा गया कि
केकड़ी क्षेत्र में पिछले साढ़े चार वर्षों से पूर्णतया अराजकता का माहौल बना हुआ है, उससे केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। केकड़ी क्षेत्र में जो आम जनता में डर का माहौल बनाया गया है, उससे जनता त्रस्त है। हम भाजपा कार्यकर्ता इस ज्ञापन के जरिये सूचित करते हैं कि पिछले साढ़े चार सालों में किस प्रकार प्राकृतिक संसाधनों का दोहन व व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है-
केकड़ी क्षेत्र में राजनैतिक नेतृत्व की छत्र छाया व संरक्षण में अवैध रूप से बजरी का खनन व ठेकेदार के कारिंदों द्वारा गुंडागर्दी,
केकडी पालिका बोर्ड में जन प्रतिनिधियों के द्वारा नीलामी का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया लेकिन अपने चहेतों को उपकृत करने के लिए बेशकीमती जमीनों की नीलामी की गई
प्रशासन की हठधर्मिता व अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नहीं करने व राजनैतिक संरक्षण के कारण व्यवसाई अशोक गौतम आत्म हत्या करने पर मजबूर हो गया।
सरकार द्वारा सभी कराये जा रहे विकाज़ कार्यो में भारी भ्रष्टाचार व घटिया निर्माण,रिंग रोड के नाम पर अपने चहेते को अवैध रूप से लाभ पहुंचाया जा रहा है।अनावश्यक घुमाव देकर दुर्घटनाओं को न्यौता देने वाला रिंगनुमा ना होकर दिलनुमा कर दी है। 6. केकड़ी में भू माफियाओं को राजनैतिक संरक्षण दिया जा रहा है करोड़ों का घोटाला किया गया।
सत्ता का दुरूपयोग कर शहर के छोटे व्यापारियों को नाजायज रूप से परेशान किया जा रहा है। केकड़ी क्षेत्र की बेशकीमती जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है।
केकड़ी क्षेत्र का प्रशासन राजनैतिक दबाव में जनहित की घोर उपेक्षा की जा रही है ।
सरवाड़ नगर पालिका में बड़े असर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, केंद्र सरकार की योजनाओं में गडबड़ियों की जा रही है व अपने चहेतो को नाजायज रूप से लाभ दिया जा रहा है।रैली व आमसभा में केकडी विधानसभा क्षेत्र से हजारों लोगों ने शिरकत की।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज