Public Bolegi

भा ज पा प्रत्याशी शत्रुघ्नगौतम गौतम ने सरकारी मशीनरी के दुरुयोग का आरोप जड़ा

केकड़ी 16 नवंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)

 भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने जिलाधीश विश्व मोहन शर्मा से मुलाकात कर चुनावी प्रक्रिया के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर उनकी रैली में आ रहे लोगों को परिवहन निरीक्षक द्वारा परेशान किए जाने व अभद्र व्यवहार करके गाड़ियां रोकने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान सरवाड़ की तरफ से आ रहे निजी वाहन मालिकों ने लिखित में जिलाधीश को शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने निजी वाहन से केकड़ी में हो रही  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जी की सभा में भाग लेने के लिए केकड़ी आ रहे थे रास्ते में परीवहन विभाग के अधिकारीयो व कर्मचारियों ने उनकी गाड़ियों सहित अन्य गाड़ियां को रुकवाया व जबरदस्ती कागजात मांगे हमने गाड़ी साइड में लगाकर कागजात देने की कहा तो हमारी गाड़ी में से उतरते ही गाली गलौज करते हुए मारपीट की  जिससे रैली में आ रहे सैकड़ो की संख्या में जनता आक्रोशित हो गई व मारपीट करने पर आमादा हो गई लेकिन सूचना पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने सभी को शांत करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला व आक्रोशित जनता के आगे अपनी गाड़ी लगाकर आगे आगे इनको सुरक्षित निकाला। घटना की निंदा करते हुए भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्नं गौतम ने जिलाधीश विश्वमोहन शर्मा से इसके दोषी इंसपेक्टरों व कर्मियो को तुरंत बर्खास्त कर इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की ।भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने जिलाधीश विश्वमोहन शर्मा को कहा कि आज सरकारी मशीनरी चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है और आप उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें अन्यथा कल मुझे चुनावी प्रक्रिया में अपना प्रचार रोक कर धरने पर बैठना पड़ेगा क्योंकि लोकतंत्र की प्रक्रिया में सभी को निष्पक्ष रूप से चुनाव लड़ने का अधिकार है लेकिन केकड़ी की सरकारी मशीन लोगों को डरा रहे हैं धमका रहे हैं जो निंदनीय है उसके पश्चात जिलाधीश विश्व मोहन शर्मा ने उनके खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया तब गौतम वहां से निकले। इस सब कार्यवाही में लगभग एक घण्टे तक पीड़ित वाहन मालिको जनता व कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी गौतम भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ डटे रहे व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दमनात्मक कार्यवाही करने पर प्रशासन को चेतावनी दी कि यह सब सहन नही किया जाएगा यदि इतना ही शोक है तो ये सब प्रचार के लिए मैदान में खुले उतर जाए।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राजबीर भींचर अनिल राठी,पूर्व प्रधान किशन लाल बेरवा हनुमान गुर्जर,देवराज बैरवा,पवन साहू,पप्पू भींचर,मुकेश बावड़ी सहित कई ग्रामवाशी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज