Public Bolegi

भा वि परिषद ने 1100 विद्यार्थियों के समक्ष 28 शिक्षकों 2 सेवको एवम 14 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर गुरु वन्दन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आगाज किया

केकडी 31 जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)

भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा आज परिषद के स्थाई प्रकल्प के तहत केकड़ी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का शुभारम प्रातः 7.30 बजे मां भारती, एवं स्वामी विवेकानंद जी की के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर वंदे मातरम् के साथ किया गया l
तत्पचात परिषद् का परिचय व परिषद् में होने वाले मुख्य प्रकल्पों की जानकारी शाखा सचिव दिनेश वैष्णव ने विधार्थियों के समक्ष सदन में प्रस्तुत की l
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांतीय कार्यकरणी सदस्य सर्वेश विजय ने अपने उद्बोधन के माध्यम से विधार्थियों को अनुशासन में रहते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करते हुए अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान व आदर का भाव रखने की प्रेरणा देते हुए परिवार , विद्यालय ,शहर ओर देश के प्रति लगन और निष्ठा के भाव रखने की शिक्षा दी । जिसे सुनकर सभी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ तालियों की गड़गड़ाहट से अभिवादन किया । शाखा के वित्तीय सचिव भगवान माहेश्वरी ने बताया कि राजकीय बालिका विद्यालय की कुल 1100 बालिका के समक्ष,28 शिक्षकों एवं 2 चतुर्थ श्रेणी सेवको का तिलक ओर दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया व 14 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर विधार्थियों का अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य हेमन पाठक ,
व्याख्याता मीता व्यास, विजयलक्ष्मी मीणा, बिरदीचन्द सैनी ,अध्यापक शिवप्रताप मीणा,मीना चौहान, लोकेश नाथ योगी ,कंप्यूटर अनुदेशक निर्मल सिंह, अर्पित दाधीच, डॉ .आदित्य उदयवाल सहित कुल 28 शिक्षकों सम्मान किया किया और 14 चयनित विद्यार्थियों जिनको उत्कृष्ट शैक्षणिक योग्यता, खेलकूद, सेवा के कार्यों हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l विद्यालय के प्रधानाचार्य ने परिषद् का धन्यवाद, व आभार व्यक्त किया, तथा आगे भी परिषद् में होने वाली सभी प्रकल्पों को विद्यालय में करवाने की अनुमति प्रदान की l कार्यक्रम के दौरान परिषद सदस्य हरिनारायण बिदा ने सभी को विद्यार्थियों को धुम्रपान व नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई l कार्यकम में शाखा अध्यक्ष महेश मंत्री, समाज सेवी रामगोपाल सैनी, प्रकल्प प्रभारी महावीर पारीक , परिषद सदस्य एवं केकड़ी ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा , वरिष्ठ सदस्य रामनिवास जैन ,मातृशक्ति महिला मंडल से महिला प्रमुख ममता विजय , शांता माहेश्वरी , एवं रखा मंत्री ने सहयोग प्रदान किया ।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *