Public Bolegi

भा वि प की शाखा स्तरीय रास्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता हुई सम्पन्न -6 स्कूलों के प्रतिभागियों ने की शिरकत

केकड़ी 16 सितंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आज शनिवार को केकड़ी के देवगांव गेट के पास स्थित जैन अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुई । शाखा अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों के द्वारा श्रृष्ठिस्वरूपा भारत माता एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई तत्पश्चात परिषद के पदाधिकारियों के द्वारा अथितियो व निर्णायको का तिलक लगा श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया । समूह गान प्रतियोगिता की प्रकल्प प्रभारी आभा बेली ने बताया कि राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता स्थानीय शाखा स्तर
पर आयोजित की गई जिसमे केकड़ी की राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय ,सुधा सागर दिगंबर जैन स्कूल , पटेल आदर्श विद्यानिकेतन बालिका विद्यालय ,राव अमर सिंह स्कूल , एम एल डी स्कूल ,पटेल आदर्श विद्यानिकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित कुल 6 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया । सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में एक से एक बढ़ कर सराहनीय प्रस्तुतियां दी और उपस्थित लोगों का मन मोह लिया । प्रकल्प प्रभारी सरोज नरूका ने बताया की इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पटेल आदर्श विद्यानिकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय व द्वितीय स्थान पर पटेल आदर्श विद्यानिकेतन बालिका विद्यालय ने प्राप्त किया । विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत कर प्रशस्तिपत्र दिए गए व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को सांतुना पुरस्कार दिए गए । शाखा सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया की विजेता टीम प्रांतीय पर आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में भाग लेगी जो आगामी 8 आक्तुबर रविवार को केकड़ी के अजमेर रोड़ पर स्थित पटेल आदर्श विद्यानिकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगी ।
महिला प्रमुख ममता विजय ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में होम्योपैथिक कॉलेज केकड़ी की विभागाध्यक्ष एवम सह आचार्य डॉक्टर अंशुल चाहर मंचासीन रही व इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका शशि विजय , कृष्णा चौहान और अनिता रायसिंघानी ने निभाई । कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालय से दल प्रभारी रूप में आए शिक्षक अशोक जांगिड , मुरलीधर बारेठ ,लाधूराम रेगर ,पार्वती साहू सुप्रिया शर्मा , भावना दवे , रेखा आचार्य दाधीच , संतोष विजय , शांति देवी सामंत , हरिनारायण बिधा मोजूद रहे । कार्यक्रम में परिषद शाखा की ओर से संरक्षक रामनरेश विजय ,अध्यक्ष महेश मंत्री , कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी , सचिव दिनेश वैष्णव , प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य कैलाश चंद जैन व सर्वेश विजय , निहालचंद विजयवर्गी , किशन प्रकाश सोनी , महावीर पारिक, रामनिवास जैन , निहाल चंद मेड़तवाल ,सूर्यप्रकास विजय ,नंदलाल गर्ग अर्जुन मराठा , गुलाब चंद सोमानी, लोकेश शास्त्री ,राजेश लखोटिया व परिषद की महिला मंडल की ओर से सरोज नरूका , राधा विजय , अंजू शास्त्री , संगीता विजय , मधु गर्ग सहित कही सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में प्रकल्प प्रभारी सरोज नरूका ने आए हुए सभी का आभार व्यक्त किया एवम मंच संचालन आभा बेली ने किया ।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज