केकडी 9 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) जिले के मण्डा गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एवम आंगन बॉडी केंद्र के अज्ञात चोरों ने बीती रात ताले तोड़कर सामान चुरा ले गए।चोरी गए सामान का आकलन किया जा रहा है।
खबर को अप डेट किया जाएगा।
चोरों ने स्कूल के सभी कमरों के ताले तोड़े कुछ पर बड़े ताले लगे होने के कारण तोड़ नही पाए तो दरवाजे तोड़ने की कोशिश की।ताले तोड़कर सामान बिखेर गए।बड़ी हानि होने की कोई सूचना नही है।
इस घटना ने साफ कर दिया है कि क्षेत्र में चोरों के हौंसले काफी बुलंद है और वे पुलिस के ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में खोफ को चिढ़ाते नजर आ रहे है।
भामाशाहों द्वारा भेंट की सामग्री को नही लगाया हाथ
अज्ञात चोरों ने शिशुवाटिका में खुले में रखी स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, प्रिंटर, ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक बेल, वायरलेस साउंड सिस्टम, डिजिटल घड़ी, स्टाफ लॉकर और डिजिटल वेट मशीन को हाथ तक नही लगाया। इसके साथ ही वे रसोईघर में रखे गैस सिलेंडर, पोषाहार और दूध पाउडर को भी नही ले गए।
शिक्षक वैष्णव हुए भावुक
सुबह करीब 6 बजे वार्ड पार्षद मेघराज मीणा ने विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव को विद्यालय के ताले टूटे होने की सूचना दी। चोरी की सूचना मिलने के बाद शिक्षक वैष्णव विद्यालय पहुंचे और वहां का नजारा देखकर भावुक हो गए। पिछले वर्षों में विभिन्न भामाशाहों को प्रेरित कर मण्डा विद्यालय में भौतिक संसाधनों को जुटाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने दूरभाष पर पुलिस थाने में सूचना दी, जिस पर कॉन्स्टेबल राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने मय जाब्ते के विद्यालय पहुंचकर मौका मुआयना किया।
कार्यवाहक संस्था प्रधान शबाना बानो ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि वारदात के दौरान चोर स्कूल व आंगनबाड़ी से भले ही कुछ महंगा सामान लेकर नही गए हो, लेकिन स्कूल पर मरम्मत का भार जरूर डाल गए। चोरों ने विद्यालय की आलमारियों और खिड़की दरवाजों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
वे मोबाईल चार्जर समझकर डोंगल के चार्जर को ले गए। इसके साथ ही उन्होंने रसोई घर का ताला तोड़कर वहां भी सारा सामान बिखेर दिया और वहां पड़ी तीन किलो शक्कर और चाय की पत्ती को अपने साथ ले गए।
विद्यालय प्रबन्धन समिति की अध्यक्ष मीरा बाई बैरवा व अन्य ग्रामवासियों ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। स्कूल के ताले तोड़ने का प्रयास करने का पता चलने पर ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त हो गया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist