केकड़ी 5 दिसंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पायलट केकड़ी में 50 वीं मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोविंद नारायण शर्मा के मुख्य आथित्य एवं संयोजक एवं प्रधानाचार्य अशोक कुमार जेतवाल की अध्यक्षता में हुआ।
मंत्रालयिक कर्मचारी केकड़ी जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में 50 वीं शिक्षा विभाग मंत्रालययिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का उद्घाटन ध्वजारोहण के साथ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोविंद नारायण शर्मा एवं संयोजक एवं प्रधानाचार्य अशोक कुमार जेतवाल ने किया शर्मा ने किया प्रतियोगिता में जिला केकड़ी के ब्लॉक केकड़ी, सरवाड़, सावर , टोडारायसिंह एवं भिनाय के शिक्षा विभाग के सभी मंत्रालयिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि मंत्रालयिक कर्मचारी सत्र भर अपने कार्य में व्यस्त रहते हैं शारीरिक स्वस्थता के लिए विभाग द्वारा प्रतिवर्ष जिला स्तर मंडल स्तर और राज्य स्तर पर मंत्रालयिक कर्मचारियों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। सयोजक अशोक कुमार जेतवाल ने बताया कि खेल हमारे जीवन में आवश्यक है इससे हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं। कार्यक्रम में मंत्रालयिक कर्मचारी जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी, अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक सत्यनारायण चौधरी, तकनीकी सलाहकार अरविंद अग्रवाल एवं महेश शर्मा, शारीरिक शिक्षक गोविंद छिपा, प्रासनिक अधिकारी अनिल शर्मा, अशोक पारीक, प्रभात पारीक जयगोपाल पमनानी,दिलीप कुमार मिश्रा, नरेंद्र कुमार शर्मा, रवि कुमार बोयत, विपिन जैन, जमील अहमद सहित सभी का सहयोग रहा।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist