देवली20 मार्च पी बी न्यूज़ नेटवर्क(कृष्ण गोपाल शर्मा), टीकड़ गांव में स्थित चामुंडा माता मंदिर में चोरी की वारदात करने के आरोपी को हनुमान नगर थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मंदिर में दानपेटी तोड़ने की कोशिश की तथा सीसीटीवी मशीन चुराकर ले गया था। थाना प्रभारी अयूब खां ने बताया कि चामुंडा माता मंदिर विकास संघ के अध्यक्ष दयाराम मीणा ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि 19 मार्च रात 2:30 बजे करीब चामुंडा माता मंदिर में से एक व्यक्ति सीसीटीवी की मशीन को तोड़फोड़ कर चुरा कर ले गया। उत्तम मामले में पुलिस ने गहनता से जांच कर तकनीकी सहायता लेते हुए आरोपी फोरूलाल पुत्र हीरालाल निवासी बोरखेड़ा थाना डबलाना जिला बूंदी व हाल मेवदा थाना केकडी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक दुर्गालाल, पुलिसकर्मी राजेंद्र प्रसाद, भगत सिंह, नंदकिशोर का सहयोग रहा। इसी तरह थाना पुलिस ने मंगलवार रात नाकाबंदी के दौरान बजरी भरी हुई एक बिना नंबरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है। थाना प्रभारी अयूब खा के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने मोरला चौराहे पर नाकेबंदी शुरू की। इस दौरान मोरला की ओर से ट्रैक्टर ट्राली आई। जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया। लेकिन चालक ट्रैक्टर को भगा ले गया। पीछा करने पर चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर कालानाडा मार्ग की ओर भाग गया। अंधेरे का फायदा उठाकर चालक भाग छूटा। पुलिस ने अवैध बजरी ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर एमएमडीआर व चोरी के प्रकरण में मामला दर्ज किया है। वहीं खनिज विभाग भीलवाड़ा को अग्रिम सूचना के लिए अवगत कराया गया है।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist