सावर 7 नवंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं निर्मला कोठारी स्नातक महाविद्यालय सावर में स्वीप कार्यक्रम के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका स्लोगन मतदान जैसा कुछ नहीं मतदान जरूर करेंगे हम रखा गया।
इसी स्लोगन पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा तत्पश्चात मुख्य अतिथि तहसीलदार सावर भोपाल सिंह मीणा विशिष्ट अतिथि गिरदावर मनोज कुमार शर्मा एवं कालेज निदेशक लायन एस एन न्याती ने अध्यक्षता करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदान दिवस 25 नवंबर 2023 को निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई ।
तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मतदान दिवस के दिन बूथ पर व्यस्क मतदाता को मतदान बूथ पर लाने के लिए प्रेरक के रूप में जो कार्य करेगा उसको चुनाव विभाग की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । निर्देशक एस एन न्याती ने सभी छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित स्टाफ को बिना प्रलोभन के निष्पक्ष मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
रामबाबू सोनी ने आभार प्रदर्शन किया कार्यक्रम का संचालन धनराज जांगिड़ ने किया। कार्यक्रम में कॉलेज की समस्त छात्र-छात्राएं प्राध्यापक छीतर लाल बलाई तंजीम खान गरीमा अग्रवाल रामगोपाल बलाई राजेंद्र मीणा रतनलाल मीणा कार्यालय सहायक श्याम लाल नुवाल कैलाश चंद भील शंकर लाल वैष्णव शिवराज माली देवराज गुर्जर उपस्थित थे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist