केकडी 20 मार्च(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)जिले के बोराडा थाने के गांव ढिगारिया तेलियान में 18 माह के मासूम का अपहरण कैसे व क्यो हुवा यह केकडी जिला पुलिस के लिए एक पहेली बना हुवा है।जिसका खुलाशा जंगल मे मासूम का शव मिलने से हुवा।
गौर तलब है कि 19 मार्च को 18 माह का कानाराम अपने घर के बाहर बहिन के साथ खेल रहा था इसी दौरान बाइक पर आए दो लोग उसे उठाकर ले गए।बहिन ने सारी बात घर मे काम कर रही अपनी मां को बताई। घर मे कोहराम मच गया।तब उसके पिता गिरिराज जाट ने बोराडा थाने में अपहरण की रिपोर्ट पेश की।बोराडा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
थानाधिकारी धर्मपाल मीणा ने तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक व सभी उच्च अधिकारियों को इससे अवगत करवाया।
*सर्च अभियान *
जिला पुलिस अधीक्षक विनित कुमार बंसल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह उप अधीक्षक हर्षित शर्मा तहसीलदार हरिसिंह सरपंच रामरतन ने बोराडा पंहुच सघन सर्च अभियान चलाया और बोराडा में कैम्प करके सर्च अभियान की मॉनिटरिंग की लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली थे।मौके पर सराना भिनाय केकडी पुलिस टीमें भी पंहुच
गई और सर्च अभियान में जुटी हुई थी।सर्च अभियान में सहयोग के लिए SDRF टीम और डॉग स्क़वाड् को भी बुलवा लिया गया ।पुलिस हर एंगेल्स से सर्च अभियान में जुटी हुई थी।राज्य के सभी थाना अधिकारियों और जी आर पी को लापता मासूम का पोस्टर मय फोटो भेज कर अलर्ट कर दिया गया था।
बुधवार को जंगल मे बरोल के रास्ते खेतो में काम रहे लोगो को शव काम कर रहे लोगो ने कानाराम का शव देखा और पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पंहुच शव को कब्जे में लिया।दूसरी और कानाराम के परिजनो और ग्रामीणों ने हत्या पर रोष जताते हुए शव का मौके पर ही पोस्ट मार्टम करवाने एवम हत्यारो की गिरफ्तारी सहित मुआवजे की मांग रखी।तब तक शव उठाने से इनकार कर दिया।पुलिस अधिकारियों द्वारा समझा ईश कर उचित कार्यवाही का आश्वासन देने पर ही ग्रामीण शांत हुए।
पुलिस ने अस्पताल में मृतक का पोस्ट मार्टम मेडिकल बोर्ड से करवा दिया । परिजनों द्वारा हत्यारो की गिरफ्तारी नही होने तक शव उठाने से इनकार कर दिए जाने से प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए है समझाइश का दौर जारी है लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए है।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist