केकड़ी 19 दिसम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
मसाणीया भेरव धाम राजगढ़ के मुख्य उपासक चम्पा लाल महाराज को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला । केकड़ी परिक्षेत्र के भक्त मण्डलो ने आज केकड़ी स्थित जिला कलक्टर महोदय को ज्ञापन देकर, महाराज चम्पालाल जी व उनके परिवार जनो की सुरक्षा की मांग की। भक्त मण्डलों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ को ज्ञापन में बताया कि महाराज पिछले 45 वर्षों से राष्ट्रहित में समाज उत्थान व सामाजिक बुराइयों को दूर करने का अभियान चला रहे है। लाखो श्रद्धालुओं में भक्तो व अनुयायियों को नशा मुक्ती व अन्ध विश्वास से बाहर निकाल कर उनके परिवार का जीवन स्तर सुधारा है। लेकिन ये कार्य कई समाज कटकों को नागवार गुजर रही है इसी कारण महाराज श्री को बार बार धमकियों व हमले करवा रहे ।
अतः भक्त मण्डलो ने मांग की है कि महाराज श्री को अजमेर स्थित आवास तथा राजगढ़ स्थित धाम पर सशस्त्र पुलिस सुरक्षा दी जाये आक्रोसित भक्त मण्डलो ने नारे बाजी करते हुए, अतिरिक्त जिलाधीश को चम्पालाल जी महाराज की सशस्त्र सुरक्षा गार्डो द्वारा सुरक्षा डिलाने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया । ताकि महाराजश्री निर्भय व निसंकोच समाज के उत्थान कार्य कर सकें।
इस अवसर पर कैकड़ी से भैरव धाम के भक्त गणों में चंद्र प्रकाश दुबे, टीकम चंद आगीवाल, सुरेश सेन, हिराचन्द खुटेटा, राकेश शर्मा, सौरभ कुमार,रोहित राठी, अशोक लक्षकार, सुरेश तेली, कृष्णा आगीवाल, संगीता लक्षकार, पूर्व पार्षद रामबाबू साँगारिया,पार्षद सुरेश साहू, पार्षदअमित सोनी , जगदीश कानावत पूर्व पार्षद, मनीष लालवानी, शिवम सेन, डॉ. अविनाश दुबे , बृजराज शर्मा सहित केकड़ी, सरवाड, सदारा , कादेडा आदि के भक्त मण्डलों के सैकड़ो महिला, पुरुष व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist