Public Bolegi

महात्मा गांधी चारभुजा मंदिर विद्यालय केकडी का वार्षिकोत्सव विविध आयोजनों के साथ संपन्न

*लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम व समय प्रबंधन से लक्ष्य प्राप्त करे-राठी*

केकड़ी 30 जनवरी।
महात्मा गांधी चारभुजा मंदिर विद्यालय केकड़ी में मंगलवार को वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नगर भाजपा अध्यक्ष श्री अनिल कुमार राठी रहे वही विशिष्ठ  अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद श्री धनराज कच्छावा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी श्री विष्णु शर्मा, समाजसेवी श्री सत्यनारायण माली, श्री धर्मराज सैनी, श्री बंटी माली, श्री प्रधान सैनी, श्री महेश बोयत, श्री रतन लाल माली, यू सी ई ई ओ प्रतिनिधि श्री राजेंद्र सुजेडिया  राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा अध्यक्ष नवल किशोर जांगिड़ आदि उपस्थित रहे।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल एस एम सी अध्यक्ष श्री रामगोपाल सैनी ने की।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें धरती धोरा री, आयो  राजस्थान,राम आयेंगे, आरंभ है प्रचंड आदि गीत व आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ साथ दुर्गा शक्ति द्वारा नारी शक्ति का डेमो भी प्रस्तुत किया गया।

विद्यालय प्रतिवेदन संस्था प्रधान श्री मनमोहन उपाध्याय ने प्रस्तुत किया जिसमें सभी आगंतुकों अभिभावकों से विद्यालय विकास हेतु सहयोग की अपील की गई।

मुख्य अतिथि श्री राठी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों  को अपना लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम व समय प्रबंधन करते हुए हैं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान किया एवम विद्यालय विकास में हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले 7 खिलाड़ियों व जिला स्तर पर विजेता व उपविजेता 24 खिलाड़ियों सहित कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में श्री जितेंद्र सिंह राठौड़, श्री अनिल कुमार वर्मा, श्रीमती शांति शर्मा, श्रीमती गुणमाला जैन,श्रीमती रश्मि साईवाल, श्री अभिषेक बैरवा, सुश्री निर्मला, श्री देबीशंकर वैष्णव, श्री प्रधान जाट ,सुश्री नीलम आदि ने सहयोग किया।

कार्यक्रम का संचालन श्री धर्मराज वैष्णव ने किया।
अंत में संस्था प्रधान श्री उपाध्याय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

समारोह की झलकियां
Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज