केकड़ी 15 सितंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
रावणा राजपूत समाज के आगामी 23 सितंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय महा सम्मेलन की तैयारी को लेकर समाज के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला ने आज अजमेर जिले का दौरा किया इसी क्रम के तहत सोडाला के मुख्य आतिथय आज केकड़ी में समाज के छात्रावास संस्था भवन में समाज बंधुओ की बैठक आयोजित की गई। अजमेर जिला अध्यक्ष कल्याण सिंह सोलंकी की अध्यक्षता मैं उपस्थित समाज बंधुओ ने आगामी 23 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में रावणा राजपूत समाज के अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन में जयपुर पहुंचने का आह्वान किया। सोडाला ने बताया कि हमारे समाज की विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर में संपूर्ण राजस्थान का समाज एकत्रित हो रहा है समाज की मांगों का हवाला देते हुए प्रदेश अध्यक्ष बताया कि रवाना राजपूत समाज काफी वर्षों से लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है जिसमें ओबीसी का वर्गीकरण, समाज के चार पद सूचित नाम को हटाकर एक रावणा राजपूत नाम करने, राजस्व रिकॉर्ड में रावना राजपूत नाम दर्ज करने, समाज का आइकन हाइपो हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करने सहित अनेक मांगों पर सरकार को गेरा जायेगा। सभा में प्रदेश संगठन मंत्री अर्जुन सिंह शक्तावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मदन सिंह टोंक,महावीर सिंह भाटी, जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह कानावत, केकड़ी संयोजक सत्यनारायण सिंह कानावत गोपाल सिंह मेड़तिया, दशरथ सिंह कांदलोत एडवोकेट, लेखराज सिंह चौहान, केकड़ी देहात संयोजक बनवारी सिंह सलारी, सरवाड अध्यक्ष प्रदीप सिंह कानावत, सरवाड देहात अध्यक्ष रतन सिंह, विजय सिंह राजावत, अमित सिंह पवार, शंकर सिंह सोलंकी, रामपाल राजावत, गोपाल सिंह चौहान, प्रहलाद सिंह चौहान, छितर सिंह नरुका, रामपाल सिंह, धर्मराज सिंह जय सिंह टाकावास सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित थे उपस्थित सभी समाज बंधुओ ने अधिक से अधिक संख्या में जयपुर पहुंचने का उद्घोष किया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist