Public Bolegi

मादक पदार्थ तश्करो पर भिनाय पुलिस की बड़ी कार्यवाही 29 लाख के मादक पदार्थ एवम कार की जप्त*

केकडी 29 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)भिनाय पुलिस ने मादक पदार्थ तश्करो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 29 लाख रुपयों का  76-300किलो 4 प्लास्टिक कट्टो में भरा हुवा अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार RJ 06CF 8269को जप्त कर लिया है।
*घटना का विवरण*
थानाधिकारी भिनाय मय पुलिस जाप्ते के लोकसभा चुनावों के मध्यनजर मोची मोड़ नागोला में वाहनों की जांच कर रहे थे।इसी दरम्यान एक स्वीफ्ट कार तेज गति से आती दिखाई दी जिसे रोकने की कोशिश की वाहन चालक कार को रोक कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया।कार की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के चार काले कट्टो में 76-300किलो अफीम डोडा पोस्त बरामद हुवा जिसे जप्त किया गया साथ ही मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त  स्वीफ्ट कार को भी जप्त कर लिया गया।भिनाय पुलिस ने एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा संख्या
78/2024 अंतर्गत धारा 8/15 दर्ज कर लिया है।मामले की जांच सराना थानाधिकारी को सौंपी गई है।
भिनाय पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना -अपराधों पर अंकुश एवम आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियो की धर पकड़ के तहत जिला पुलिस अधीक्षक विनित कुमार बंसल के निर्देश एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह व उप अधीक्षक केकडी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में की है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक ओम प्रकाश थाना धिकारी भिनाय-गिरधारी सिंह सहायक उप निरीक्षक थाना भिनाय कांस्टेबल मनमोहन अरुण एवम अमरचंद सम्मिलित थे।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज