केकड़ी , 26 जून (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान , जयपुर के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री महोदय का सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की अभिवृद्धित राशि का हस्तान्तरण 27 जून को प्रातः 11:00 बजे पर राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । ज़िला कलेक्टर श्रीमती श्वेता चौहान के आदेशानुसार केकड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु अति० जिला कलेक्टर, केकड़ी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। केकड़ी में ज़िला स्तरीय कार्यक्रम नगर परिषद सभागार में आयोजित किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी इंद्रजीत ने बताया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कुल 1 लाख से अधिक लाभार्थी हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में ज़िला स्तर से 250 तथा प्रत्येक ब्लॉक से 50 लाभार्थी वी सी एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत से भी पेंशन लाभार्थी इमित्र प्लस कियोस्क के माध्यम से जुड़ेंगे। माननीय मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्य के 88 लाख से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के खाते में 1037 करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधे हस्तांतरित की जाएगी।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist