Public Bolegi

मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही-डॉ संजीव जैन*

*211 रोगी हुए लाभान्वित 107 का होगा ऑपरेशन*              

केकड़ी 17 मार्च(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। लायंस क्लब केकड़ी के तत्वाधान में डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के द्वारा स्वर्गीय भास्कर जैन एवम स्वर्गीय विजय लाल जैन की पुण्य स्मृति में भास्कर जैन चेरिटेबल ट्रस्ट केकड़ी द्वारा  लायंस भवन जयपुर रोड केकड़ी में नेत्र चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ। नेत्र चिकित्सा शिविर के समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीमति चंद्र प्रभा जैन ने कहा की जरूरतमंद की सेवा करना हम सभी व्यक्तियों का कर्तव्य है , अति मुख्यअतिथि प्रांतपाल डॉक्टर संजीव जैन ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई धर्म नहीं है ,जीव जंतु व पशुओं की सेवा करना भी हमारा कर्तव्य ह, उन्होंने लायन्स क्लब केकड़ी के अंधता निवारण के के की भूरी भूरी प्रसंशा की । विशिष्ट अतिथि एडवोकेट हेमंत जैन ने कहा कि नेत्र ज्योति के बिना मानव के लिए जीवन जीना नरक की जिंदगी जीना है। विशिष्ट अतिथि कैलाश चंद जैन व श्रीमति वंदना जैन ने कहा कि आज के नेत्र चिकित्सा शिविर का पुण्यार्जक बनने का अवसर हमारे ट्रस्ट को दिया इसके लिए सभी का आभार । समारोह की अध्यक्षता लायन अरविंद नाहटा ने की । समारोह शुभारंभ से पूर्व सभी अतिथियों ने गणेश जी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित कर सभी को चार गुना रोशनी देने की प्रार्थना की। लायंस क्लब केकड़ी के प्रांतीय सभापति एवम प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याति ने शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आंख ह तो जहान ह, बाकी सब बेजान ह । क्लब के कोषाध्यक्ष लायन भरत महेश्वरी ने बताया कि इस शिविर में कुल 211 नेत्र रोगियों की नेत्र जांच के साथ सभी की ब्लड शुगर की जांच व ब्लड प्रेशर की जांच की गई। सभी मरीजों को भोजन कराया गया। इसमें 107 रोगी आंखों के ऑपरेशन के लिए योग्य पाए गए जिनको आज ही कोटा के लिए बसों द्वारा ले जाया गया। सह सचिव विनय पांड्या ने बताया कि इनके ऑपरेशन 18 मार्च को कोटा में लेंस प्रत्यारोपण किए जाएंगे। कोटा लाने ले जाने भोजन एवं आवास व्यवस्था एवं चश्मा वितरण का कार्य निशुल्क किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सचिव लायन अनिल बंसल ने किया । समारोह में डॉक्टर बृजेश गुप्ता ने आभार व्यक्त किया ।
डॉक्टर भाग्य श्री जैन, डॉक्टर अर्चना प्रभा, अनिल सुमन, दुर्गेश नायक, गिरिराज,  मुकेश, लोकेश शर्मा, लखन सोनी, नरोत्तम ने सभी रोगियों की जांच की । सर्विस चेयर पर्सन लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि डॉक्टर भावना शर्मा, डॉक्टर सुमन टांक , डॉक्टर राकेश शर्मा ने 27 मरीजों की स्वास्थ्य की जांच कर गुणवत्ता पूर्वक पोषाहार ग्रहण करने एवम स्वस्थ रहने के तरीकों का परामर्श दिया । उपाध्यक्ष राकेश जैन के अनुसार डॉक्टर रामेश्वर चौधरी द्वारा 37 रोगियों की फिजियोथेरेपी द्वारा उपचार किया गया । इस शिविर में नरेंद्र कुमार गदिया, छोटू लाल कुमावत, बृज राज शर्मा, पदम कुमार कटारिया, रामप्रशाद शर्मा, शांति वल्लभ, इंद्र वल्लभ, तारा चंद हरवानी, अंजना कटारिया, विनय कुमार कटारिया, राजेंद्र सोनी, जगदीश फतेहपुरिया, एडवोकेट निरंजन चौधरी, पदम रांटा, भाग चंद मूंदड़ा, रोमिता पारीक, सेवा निवृत प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद सुवालका, गोपाल लाल वैष्णव, मनीष शर्मा ने सराहनीय सेवा की ।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज