केकड़ी 18 सितम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
लायंस क्लब केकड़ी का सत्र 2023-24 की नई कार्यकारिणी का सुगन वाटिका सपनदा रोड में संपन्न हुआ पद स्थापना समारोह के मुख्य अतिथि लायन रामकिशोर गर्ग, उपप्रान्त पाल ने कहा कि नया सवेरा नई उम्मीद के साथ नई कार्यकारिणी युवा जोश युवा सोच को मध्य नजर रखते हुए संस्कार निर्माण के साथ वृद्धजन का सम्मान करें उन्होंने लायंस क्लब केकड़ी के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सत्र 2023 24 में नए जोश से सेवा कार्य कर लायंस क्लब केकड़ी का प्रांत में जो स्थान है उसे ऊंचा उठाने का प्रयास करें।
पद स्थापना अधिकारी एमजे एफ लायन अरविंद चतुर उदयपुर पूर्व मल्टी काउंसिल चेयरपर्सन ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर प्राप्ति का साधन है मानव सेवा करते हुए महिला को स्वावलंबी बनाएं, जरूरतमंद की सेवा करने पर जोर देते हुए , जीव दया पशु पक्षी की सेवा कर अपने जीवन को सफल बनावे । उन्होंने पर्यावरण संरक्षण खुशहाल जीवन पर उदाहरण देते हुए कहा कि आप स्वयं स्वस्थ है तो दुनिया को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं लायंस क्लब केकड़ी द्वारा अन्धता निवारण पर जो कार्य किया जा रहा है वह प्रांत में सर्वश्रेष्ठ है उन्होंने कहा की आंख है तो जान है दुनिया में सही तरीके से जीने के लिए आंखों में रोशनी होना जरूरी है जो कार्य आपका क्लब कर रहा है। पदस्थापना अधिकारी ने लायन अरविंद नाहटा को अध्यक्ष, अनिल बंसल को सचिव, भरत माहेश्वरी को कोषाध्यक्ष, लायन एस एन न्याती को क्लब प्रशासक, कैलाश चंद गर्ग, राकेश कुमार जैन, पुरुषोत्तम गर्ग को उपाध्यक्ष, बृजेश गुप्ता को मेंबरशिप चेयरपर्सन, दिनेश गर्ग को सर्विस चेयरपर्सन, विकास माहेश्वरी को कम्युनिकेशन चेयरपर्सन, दिनेश मेवाड़ा को एलसीएफ चेयरपर्सन, शैलेंद्र वाधवानी को सह कोषाध्यक्ष,
सह सचिव विनय पांडेय, जीएमटी कोऑर्डिनेटर गजानंद साहू, जी एल टी कोऑर्डिनेटर एडवोकेट निरंजन चौधरी, टेमर चेतन भक्तानी, टेल ट्विस्टर अमित पारीक, निदेशक पदम राटा, विनय कटारिया, मुरारी गर्ग, अरुण शाह, सीमा चौधरी, विनय नाहटा, जगदीश फतेहपुरिया, चंद्रप्रकाश दुबे को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। लायंस क्लब केकड़ी के
निवर्तमान अध्यक्ष लायन राजेंद्र सोनी को नई कार्यकारिणी को पूर्ण सहयोग करने की शपथ दिलाई। पद स्थापना अधिकारी व मुख्य अतिथि नें नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद नाहटा को सेवा प्रतीक प्रदान कर पदासीन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार सोनी ने की सत्र पर्यंत हुए सेवा कार्यों की अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जो निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाना, जरूरतमंद की सेवा करना अपना कर्तव्य मानते हुए उपस्थित लायन 40 साथियों को, शहर के 9 भामाशाहों को, व पत्रकार बंधुओ का चांदी का स्मृति चिन्ह अतिथियों से दिलाकर सम्मान किया। समारोह के संयोजक लायन एस एन न्याती ने सभी अतिथियों का सदन में उपस्थित लायन साथियों, लायनेड सदस्यों का व उपस्थित संभरान्त नागरिक बंधुओं का अपने शब्दों से स्वागत करते हुए विधानसभा क्षेत्र मे अंधता निवारण का प्रण लिया। अतिथियों ने गणेश जी की मूर्ति के सामने द्वीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्ष सोनी द्वारा सभा प्रारंभ की घोषणा की गई । ध्वज वंदना लायन सरिता निरंकारी द्वारा की गई । सभी अतिथियों का लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा माला पहनकर साफा बंधन कर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में चित्तौड़ से लायन ओमप्रकाश माहेश्वरी, अजमेर से लायन अनिल कुमार जैन, लायन जे के जैन उपस्थित थे भागचंद मुंदड़ा व हेमराज जैन को लायंस क्लब में नए सदस्य के रूप में सदस्य शपथ दिलाई गई। राकेश जोशी, आसाराम जांगिड़, राम सिंह राठौड़, अमित पारीक, सीमा व्यास, संजय जैन, सतीश कुमार राटा, अमित पारीक, अमित गोयल, बृजेश पारीक सहित पदस्थापना अधिकारी लायन अरविंद चतुर नें 35 सदस्यों के अंतरराष्ट्रीय व डिस्ट्रिक्ट पिन लगाकर सम्मानित किया। नए अध्यक्ष अरविंद नाहटा ने सभी को सेवा कार्य में सहयोग करने की अपील की। राष्ट्रगान के बाद अध्यक्ष महोदय द्वारा सभा समाप्ति की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य श्रीमती संतोष विजयवर्गीय नें किया। सभी उपस्थित सदस्यों ने भोजन का आनंद लेकर सत्र 2023- 24 में केकड़ी जिले में सेवा कार्य करने का प्रण लिया ।
दो जरूरत मंद बालिकाओं को अतिथियों द्वारा गणवेश प्रदान की गई ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist