केकडी 1 जुलाई(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
राजस्थान सरकार व पुलिस मुख्यालय राजस्थान, जयपुर द्वारा नवीन आपराधिक कानून 1 जुलाई 2024 से लागू
होने के बारे मे आमजन को जागरूक करना व
प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी क्रम मे श्रीमान विनीत कुमार बसंल जिला पुलिस अधीक्षक केकडी के निर्देशानुसार व श्री रामचन्द्र सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्री हर्षित शर्मा वर्त्ताधिकारी
वृत केकडी श्रीमति कुसुमलता पु०नि० अपराध सहायक
के सुपरविजन मे थानाधिकारीगण श्री धोलाराम उ0नि० थाना केकडी शहर व सुरक्षा सखी, पुलिस
मित्र, शांति समिति के सदस्य, ग्राम रक्षक, व अन्य आमजन, थानाधिकारी श्री भँवर लाल उ0नि०
थाना केकडी सदर व सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, शांति समिति के सदस्य, ग्राम रक्षक, व अन्य आमजन -थानाधिकारी श्रीमति सुमन उ0नि० थाना सावर व सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, शांति समिति के सदस्य ग्राम रक्षक
व अन्य आमजन एव इनके साथ साथ कार्यालय हाजा
का पुलिस स्टाप उपस्थित रहै व जिला स्तरीय कार्यक्रम मे पुलिस थाना केकडी शहर केकडी सदर सावर की सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, शांति समिति के सदस्य, ग्राम रक्षक व
अन्य आमजन नगर परिषद सभागार केकडी मे उपस्थित रहै ।
पुलिस थाना टोडारायसिंह व मोर द्वारा आई०टी० सेन्टर पचांयत समिति टोडारायसिंह में वी सी आयोजित की गई
जिसमे पुलिस थाना टोडारायसिंह व पुलिस थाना मोर की
सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, शांति समिति के सदस्य, ग्राम रक्षक, व अन्य आमजन आई०टी० सेंटर टोडा रायसिंह में
उपस्थित रहै । भिनाय द्वारा आई०टी० सेन्टर पचांयत
समिति भिनाय मे वीसी का आयोजन किया गया जिसमे सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, शांति समिति के सदस्य ग्राम
रक्षक व अन्य आमजन उपस्थित रहै। बोराडा व सराणा,
सरवाड़ द्वारा आई०टी० सेन्टर तहसील सरवाड मे वीसी का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस थाना सराना
व पुलिस थाना सरवाड, पुलिस थाना बोराडा की सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, शांति समिति के सदस्य ग्राम रक्षक
व अन्य आमजन आई०टी० सेन्टर तहसील सरवाड मे उपस्थित रहै।
जिला केकडी मे आमजन संवाद कार्यक्रम के तहत लगभग 450 सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, शांति
समिति के सदस्य, ग्राम रक्षक, व अन्य आमजन उपस्थित रहै ।
नोट-आमजन को राहत पहुँचाने के लिए सरकार ने जो नया कानून लागू किया है, इसके तहत आमजन द्वारा
ई एफआईआर दर्ज करवायी जा सकती है।
नगर परिषद केकडी सभागार में आयोजित वी सी के दृश्य
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist