Public Bolegi

मेरा कोई परिजन राजनीति में दखलंदाजी नही करेगा-कार्यकर्ता का सम्मान हमेशा सर्वोच्च रहेगा-शत्रुघन गौतम

केकड़ी 11 अक्टूबर(पवन राठी मु सं पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
भारतीय जनता पार्टी द्वारा केकड़ी विधान सभा से शत्रुघन गौतम को अपना प्रत्याशी घोषित करने के बाद पहली बार गौतम से रूबरू हुये औरउनको भाजपा प्रत्याशी बनने पर बधाई देते हुए उनसे पूंछा की
प्रश्न- पार्टी ने उम्मीदवारों की लंबी लिस्ट में से आप पर भरोसा जता आपके नाम पर मोहर लगाई आप की आगे क्या रणनीति रहेगी ?
उत्तर-गौतम ने कहा कि पार्टी ने जो मुझ पर भरोसा जताया उसके लिए राज्य और रास्ट्रीय नेतृत्व का हार्दिक आभार।
मैं पार्टी के भरोसे पर कार्यकताओं के सहयोग से खरा उतरूंगा और केकडी में कमल खिला कर ही चेन की सांस लूंगा।जनता ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति का मानस बना लिया है।कांग्रेस के शासन में हर वर्ग शोषित हुवा है महिला अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।घोषणाओं को पूरा नही किया गया महिलाएं ठगी सी महसूस कर रही है।फ्री मोबाइल योजना लॉलीपाप साबित हुई जिससे महिला वर्ग भी आक्रोशित है।कोई ऐसी जगह नही बची जंहा भ्रस्टाचार नही हो आज किसान व्यापारी मजदूर कर्मचारी सभी वर्ग कांग्रेसके कुशासन से त्रस्त होकर इसे उखाड़ फेंकने का मानस बना चुके है।विकास का जो ढिंढोरा पीटा जा रहा है वो खोखला है इसका ज्वलंत उदाहरण है मातृ शिशु अस्पताल निर्माण जिसके उद्घाटन के दो दिन बाद ही एक मासूम को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा क्योंकि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग हुवा था।
प्रश्न-आपके विजयी होने पर आपके परिजनों की कितनी दखलंदाजी राजनीति में रहेगी ?
उत्तर-मेरा कोई बेटा भाई भाभी किसी की भी कांग्रेस की तरह राजनीति में कोई दखलंदाजी नही रहेगी।केवल कार्यकर्ताओ की सुनी जाएगी और जन हितेषी निर्णय लिए जाएंगे।कार्यकर्ताओ का सम्मान सर्वोपरि एवम सर्वोच्च रखूंगा आम जन के लिए सैदेव उपलब्ध रहूंगा।जनता एवम कार्यकर्ताओ के लिए 24 घंटे मेरे द्वार खुले रहेंगे।
प्रश्न-सनातन धर्म पर आपकी क्या राय एवम कार्ययोजना है ?
उत्तर-सनातन है तो हम सब है सनातन के बिना सब व्यर्थ है।आज हमारी संस्कृति दुनिया भर में बुलंदियों पर है ।इसका उदाहरण है ब्रिटेन के प्रधान मंत्री जिन्होंने जी 20 मे भारत आने पर कहा था मुझे गर्व है मैं हिन्दू हूँ।सनातन की रक्षा करना मेरा सर्वोच्च धर्म है और ता जिंदगी मैं यह कार्य करता रहूंगा चाहे मुझे कोई पद मिले या नही।
आज राम कृष्ण की महिमा दुनिया भर में गूंज रही है ।भाजपा एक रास्ट्रवादी संस्कारयुक्त अनुशासन युक्त राजनीतिक दल है जिसका मैं सच्चा सिपाही हूँ।
प्रश्न-यदि आप विधायक बनते है और राज्य में भाज पा सरकार बनती है तो केकड़ी के लिए आपका क्या विकास का विजन रहेगा?
उत्तर-सबसे पहले तो मैं बजरी भू माफियाओं का सफाया करूँगा फिर बढ़ते भ्रस्टाचार पर अंकुश लगाने का प्रयत्न करूँगा जिससे आमजन के रोजमर्रा के कार्य बिना रिश्वत के सम्पन हो सके।
केकड़ी जिला बन गया है विकास के दायरे का व्यापक क्षेत्र हो गया है इसके लिए एक प्लान बनाकर उसके अनुसार कार्य करूँगा और केकडी को राज्यभर में एक रोल जिले के रूप में स्थापित करके एक नई मिशाल कायम करने का मैंने सपना संजोया है जिसे कार्यकर्ताओ एवम आमजन के सहयोग से पूर्ण करूँगा।विकास के साथ साथ रोजगार के नए द्वार तलाश कर उनको क्रियान्वित करूँगा जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार भी मिल सके।पर्यटन की विपुल संभावनाएं क्षेत्र में विधमान है उनपर कार्य किया जाकर क्षेत्र को राज्य के पर्यटन नक्शे पर स्थापित करने की दिशा में कार्य होगा।किसानों व्यापारियों मजदूरों के हितों की रक्षा हेतु अनेक योजनाएं है जिनको क्रियान्वित करने की ईमानदार कोशिश की जाएगी।
प्रश्न-आगामी चुनाव जितना तलवार की धार पर चलने जैसा है आपकी क्या सोच है?
उत्तर-बिल्कुल सही बात है अभी तो मैं चुनाव की पहली सीढ़ी पर पंहुचा हूँ।मेरे सामना भी कांग्रेस वरिष्ठ प्रत्याशी से संभावित है ऐसे में मुझे भी हर तरह से रणनीति बनाकर आगे बढ़ना होगा जो समर्पित कार्यकर्ताओ की बदौलत मैं पूरा कर पाऊंगा।
प्रश्न-पार्टी ने आपकी किस प्रतिभा के आधार पर टिकट दिया है?
उत्तर-मेरे 2013 से 2018 के कार्यकाल और आमजन से मेरे जुड़ाव एवम कार्यकर्ताओ के अपार स्नेह एवम प्यार सहित क्षेत्र पर पकड़ एवम राजीनीति की बारीकियो का जानकार होने के कारण ही संभवतः पार्टी द्वारा मुझे अपना उम्मीदवार केकड़ी से घोषित किया गया है।
अंत मे गौतम को शुभकामनाये देकर बातचीत का समापन किया गया।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज