अजमेर24सितम्बर(निज संवाददाता)
राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन निदेशक माध्यमिक शिक्षा से यह मांग करता है कि तृतीय समूह की राज्य स्तर प्रतियोगिताएं ग्रामीण,शहरी ओलंपिक की राज्य स्तर प्रतियोगिताओं के कारण स्थगित करके नई तिथियां 14 अक्टूबर से रखी गई है।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 14 अक्टूबर से होने का तात्पर्य है कि टीमें 13 तारीख को प्रतियोगिता स्थल पर पहुंच जाएंगी।
यानी 50 जिलों के अनेकों शिक्षक तृतीय समूह की अपने जिले की टीम लेकर इन खेलों में रवाना होंगे साथ ही जहां-जहां पर राज्य स्तर प्रतियोगिताएं हैं वहां के शिक्षक प्रतियोगिता की तैयारी में लगेंगे तथा 14 तारीख से राज्य स्तर प्रतियोगिता आयोजित करवाएंगे ।
और दूसरी और जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन 13 व 14 अक्टूबर को प्रस्तावित है।
ऐसे में शिक्षक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं कराएंगे या शिक्षक सम्मेलन में भाग लेंगे।।
राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन इन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की तिथि को 14 अक्टूबर के स्थान पर 16 अक्टूबर से किए जाने की मांग करता है जिससे शिक्षक 13 में 14 अक्टूबर को शिक्षक सम्मेलन में निर्बाध रूप से भाग ले सके।।
पहले शिक्षक खेलकूद रविवार व खेल प्रतियोगिताओं में खराब किया
अब शिक्षक सम्मेलन राज्य स्तर खेलकूद प्रतियोगिताओं के भेंट चढ़ाएंगे ।
आखिर विभाग शिक्षकों को मिलने वाली सुविधाओं पर इस प्रकार की नीति क्यों अपना रहा है??
इससे शिक्षकों में रोष व्याप्त हो रहा है गौरतलब है की यह चुनावी वर्ष भी है….!!!!
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist