भरतपुर 17 सितम्बर(निज संवाददाता)
राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन एवं राधाकृष्णन शिक्षिका सेना के संयुक्त तत्त्वावधान में द्वितीय संभाग स्तरीय बैठक भरतपुर संभाग मुख्यालय पर आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता प्रधान संरक्षक श्री मेघ सिंह जी चौहान ने की जबकि मुख्य अथिति प्रदेशाध्यक्ष श्री विजय जी सोनी थे ।विशिष्ट अथिति के रूप में प्रदेश सभाध्यक्ष श्री नारायण सिंह जी पंवार ,प्रदेश संयोजिका श्रीमती सुनीता जी भाटी,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहन सिंह चौहान ,प्रदेश महामंत्री अमिताभ सनाढ्य,प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री महेंद्र जी सहवाल एवं प्रा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री महेंद्र जी बुन्देल थे ।
भरतपुर संभाग अध्यक्ष श्री नरेन्द्र जी निर्मल के नेतृत्व में शानदार बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री एलपी सिंह साब,श्री सत्यवीर जी ,श्री दिनेश जी सिनसिनवार,जिलाध्यक्ष भरतपुर श्री मनीष जी उपाध्याय जिला मंत्री भरतपुर श्री उदय सिंह जी इन्दोलिया की पूरी टीम ने सफलता पूर्वक योगदान दिया।
बैठक में करोली जिलाध्यक्ष श्री अनूप जी शर्मा मंत्री श्री केके सोनी जी,धौलपुर अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जी लोधा,डीग जिलाध्यक्ष श्री भगत सिंह जी तंवर ने भी संबोधित किया ।
प्रदेशाध्यक्ष सोनी ने अपने संबोधन में स्थानांतरण नीति शीघ्र लागू करने ,कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन करने एवं राज्य कर्मचारियों को राजकीय सेवा में रहते चुनाव लड़ने की अनुमति सहित 11 सूत्रीय मांगपत्र पर विस्तृत से जानकारी दी ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist