Public Bolegi

राधाकृष्णन संघ ने CM से शिक्षा विभाग में अधिकारियों कर्मचारियों (सभी पदों का)का कार्य समय तय करने की मांग की

अजमेर 10अगस्त (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री जी व शिक्षा मंत्री जी से यह मांग करते है कि राजस्थान सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में विशेष तौर पर शिक्षा विभाग में कार्यरत किसी भी स्तर के अधिकारी / कर्मचारी यथा शिक्षक – प्रधानाचार्य – मंत्रालय कर्मचारी – शिक्षा अधिकारी के कार्य का समय(विशेष परिस्थितियों को छोड़कर) निर्धारित होना चाहिए ।
पिछले शासनकाल से एक नई परिपाटी राजस्थान में विशेष तौर पर शिक्षा विभाग में देखने को मिली है कि विद्यालय समय/कार्यालय समय के बाद विभिन्न कार्यों के संदर्भ में – विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में, विभिन्न कार्यों को लेकर विद्यालय या कार्यालय के समय के बाद बैठक आयोजित करना / वीसी आयोजित करना अथवा ऑनलाइन कार्य आयोजित किये जाते है। इससे शिक्षा विभाग का एक वर्ग जिसमें विशेष रूप से पीईईओ,यूसीईओ,समसा कार्यालय के अधिकारी,सीबीईओ,एसीबीईओ,जिला स्तर के शिक्षा अधिकारी व इन कार्यालयों के सम्बंधित मंत्रालयिक कर्मचारी सम्मिलित है को विद्यालय / कार्यालय समय बाद इनमें भाग लेने हेतु निर्देशित किया जाता है ।
यहां गौरतलब बात है कि विद्यालय समय में यूसीईओ, पीईईओ पूरे समय विद्यालय में बैठते हैं और उसके बाद सायं कालीन सत्र में इन बैठक अथवा वीसी में इनको नियोजित किया जाता है।
इससे इन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
शिक्षा अधिकारियों की स्थिति तो इससे भी अधिक खराब है वह पहले प्रातः कालीन विद्यालय सत्र के समय विद्यालय सम्बलन का कार्य करते हैं,फिर प्रातः 10:00 बजे से अपने कार्यालय में कार्य संपादित करते हैं और शाम के समय अगर बैठक और वीसी आदि का आयोजन होता है तो उसमें भी इनको नियोजित कर दिया जाता है ।
अनेकों बार अवकाश के दिवस पर भी इस प्रकार का आयोजन हो जाता है विशेष तौर पर द्वितीय शनिवार को भी इस तरह का आयोजन रख दिया जाता है ऐसे में यह शिक्षा अधिकारी भी तनाव की स्थिति में रहते हैं क्योंकि यह सार्वभौमिक सत्य है कि यह भी एक सामाजिक प्राणी है और सामाजिक और पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन इनको भी करना होता है ऐसे में इनको बिल्कुल भी समय नहीं मिल पाता और यह तनाव की स्थिति में रहते हैं।
इससे कइयों की कार्य क्षमता पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और पारिवारिक वातावरण भी खराब हो रहा है, इनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल रहा है ।
ऐसे में राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन व राधाकृष्णन शिक्षिका सेना राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री महोदय तथा संवेदनशील शिक्षा मंत्री महोदय से यह मांग करते हैं कि इन अधिकारियों को भी इन बैठकों-वीसी आदि में कार्यालय समय में ही नियोजित किया जाए जिससे इनका पारिवारिक व सामाजिक ताना-बाना ना बिगड़े,साथ में इनको भी उचित कार्य करने को समय मिल सके। तनावपूर्ण वातावरण और लगातार कार्य करते रहने से उनके कार्य क्षमता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन जिलों में यह स्थिति ज्यादा बुरी हो जाती है जहां पर की राजस्थान लोक सेवा आयोग या अधीनस्थ कर्मचारी बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित होती है,अवकाश के दिवस पर यह परीक्षाएं आयोजित होने से इन शिक्षा अधिकारियों को उनमें भी नियोजित कर दिया जाता है,ऐसे में कई बार तो पूरे माह में एक दिन का अवकाश भी इन लोगों को मिलना काफी मुश्किल हो जाता है ।
इन परिस्थितियों में राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन व राधाकृष्णन शिक्षिका सेना हमारे इन शिक्षा विभाग के अधिकारियों व मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए यह निवेदन प्रस्तुत करते हैं कि इनको भी राजस्थान सेवा नियमों के अनुसार कार्य के नियत घंटे के अंतराल में ही कार्य करने के लिए नियोजित किया जाए,ओर विद्यालय या कार्यालय समय के बाद या अवकाश वाले दिवस पर (विशेष परिस्थितियों को छोड़ कर) कार्य मे नियोजित नही किया जाए।।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज