केकडी 27 जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)पुरानी केकड़ी स्थित रामद्वारा में अंतराष्ट्रीय रामसनेही संप्रदाय के संत ललित राम जी महाराज और उनके शिष्य ईश्वर रामजी का चातुर्मास केकड़ी रामद्वारे में विगत 17 जुलाई से प्रारंभ हुआ है जिसके अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक एवं रात्रि में 8 बजे से 9.30 तक संत श्री के मुखारबिंबीद से भक्तिमय प्रवचनो से भक्त लोग धर्मलाभ ले रहे । रामद्वारा सेवा समिति के तुलसी राम विजय ने बताया आज के प्रवचन में संत ने अपने प्रवचन के माध्यम से कहा कि जिसने परमात्मा को खोजा वो खो जाएंगा जिसने परमात्मा से कुछ मांगा फिर ना मिलेगा जो परमात्मा में रुक गया ठहर गया आंखें बंद कर उसमें डूब गया वह परमात्मा को पा गया जिसने परमात्मा को खोजा उसे मिला जो उसमें खो गया उसी को परमात्मा मिला । वेद कहते हैं कि सत्य एक है लेकिन उसकी अभिव्यक्तियां अनेक है वैसे ही प्रभु तो एक है किंतु प्रकट करने की विधियां अनेक हैं । प्रवचन के दौरान काफी संख्या में भक्त लोग व माताएं बहने उपस्थिति रही ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist