राम लला की मूर्ति के प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिन पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन
केकडी 22 जनवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )
निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं निर्मल कोठारी महाविद्यालय सावर में छात्र-छात्राओं ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष में कार्यालय सहायक श्याम लाल नुवाल के नेतृत्व में सभी छात्र-छात्राओं ने सुंदरकांड का पाठ किया
हनुमान चालीसा के पाठ के साथ श्री राम दरबार की तस्वीर के सामने आरती कर लड्डू का प्रसाद प्राप्त कर आनंद लिया
कॉलेज निदेशक एस एन न्याति ने श्री राम दरबार की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया और उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन की सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है और जीवन उज्जवल बनता है और
बताया कि आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है और दीपावली के त्योहार से कम नहीं है और आज का दिन हमें राम भक्ति में लीन रहकर ही मनाना चाहिए
कार्यक्रम में प्राध्यापक रामबाबू सोनी धनराज जांगिड़ छीतर लाल बलाई रतनलाल राजेंद्र मीणा तंजीम खान हेमराज गुर्जर रामगोपाल बलाई कार्यालय सहायक श्याम लाल नुवाल कैलाश चंद्र एवं देवराज गुर्जर के साथ साथ बी.एड. और कॉलेज के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist