04
केकड़ी 9 सितंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
भारत विकास परिषद के द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर आज भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी की महिला मंडल की बैठक आयोजित की गई।
परिषद शाखा की महिला प्रमुख ममता विजय ने बताया कि भारत विकास परिषद के द्वारा आयोजित स्थाई प्रकल्प के तहत राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का प्रांत स्तरीय कार्यक्रम केकड़ी में आयोजित होने जा रहा जिसकी तैयारियों को लेकर आज शनिवार को शहर के सापंदा रोड़ स्थित पटेल स्कूल में परिषद की महिला मंडल बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी 8 अक्टूबर रविवार को अजमेर रोड स्थित पटेल आदर्श विद्यालय के परिसर में प्रांतीय स्तर की राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई ।
बैठक में पंजीयन,स्वागत, रंगोली बनाने,अल्पाहार ,भोजन,मंच साज सज्जा, आवास संबंधी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई । राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता की प्रकल्प प्रभारी आभा बैली ने बताया कि यह भारत विकास परिषद का एक स्थाई प्रकल्प है इसके तहत भारत की संस्कृति के अनुरूप व राष्ट्रीय भावनाओं को जागृत करने के लिए यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद द्वारा प्रति वर्ष किया जाता है । भारत विकास परिषद के अनुसार राजस्थान के मध्य प्रांत की लगभग 25 टीमें के 380 संभागी भाग लेंगे जिसमें भीलवाड़ा , विजयनगर, राजसमंद , किशनगढ़ ,सावर नसीराबाद , ब्यावर की शाखाएं भाग लेगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले संभागियों द्वारा एक विशेष प्रकार का आयोजन कर देश प्रेम के प्रति भावना को जागृत करने के लिए संस्कृत,चेतना के स्वर से एक गीत,राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी । परिषद की महिला मंडल की इस बैठक में स्थानीय शाखा की अंजू शास्त्री ,राधा विजय ,राधा माहेश्वरी ,आभा बेली ,सरोज नरूका, सरिता विजय ,संगीता विजय ,ममता विजय ,सुनीता मुनिया ,सुमन जैन, श्यामा बियानी ,शकुंतला बियानी मोजूद रही।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist