जयपुर 26 मार्च(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)त्योहारी सीजन में मिलावट का धंधा इस कदर फल फूल रहा है कि हम लोग सोच भी नही सकते।इसकी बानगी बांदीकुई पुलिस द्वारा रोडवेज़ बस को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसकी डिकी से बरामद सामान से हुई।पुलिस अधिकारी भी एक बारगी तो सकते में आ गये।350 किलो मिलावटी बदबूदार केक बरामद हुवा था।मुखबिर से प्राप्त सूचना के बाद
बांदीकुई थानाधिकारी ने जाप्ते के साथ अलवर से सवाई माधोपुर जा रही रोडवेज बस को मुकुरपुरा चौराहे पर रुकवा कर तलाशी लेने पर उक्त बदबूदार मिलावटी 350 किलो मिल्क केक बरामद हुवा।
पुलिस द्वारा ड्राइवर कंडक्टर से पूंछताछ करने पर ज्ञात हुवा की यह सामान मोतिवाड़ा गांव से विमलेश गोस्वामी द्वारा रखवाया गया।पुलिस ने विमलेश को मुकुरपुरा चौराहे पर बुलाकर पूंछताछ की तो उसने बताया कि यह माल लालसोट एवम सवाईमाधोपुर में सप्लाई होना था।घटना की सूचना खाद्य निरीक्षक को दी गई उसने सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिए।दूषित बदबूदार मिलावटी केक को पुलिस व खाद्य विभाग द्वारा मुकुरपुरा चौकी के पीछे नष्ट करवा दिया गया।
*सस्ते के चक्कर मे मिलावटी सामान नही खरीदे सतर्क व सावधान रहें*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist