देवली 20 मार्च(कृष्ण गोपाल शर्मा), आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देवली शहर में स्थित भरतपुर हाउस में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सामंजस्य बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में शाहपुरा कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत सहित केकड़ी, बूंदी, टोंक के प्रशासनिक अधिकारी तथा शाहपुरा व बुंदी एसपी सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में शाहपुरा जिला कलेक्टर द्वारा लोकसभा आम चुनाव के दौरान आचार संहिता की पालना के संबंध में प्रशासनिक व कानून व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान जिलों में स्थापित की गई चैक पोस्टों पर नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों के नाम व नम्बर एक-दूसरे से शेयर किए ग तथा चैक पोस्टों का नियमित निरीक्षण करने संबंधी चर्चा की गई। बैठक की बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि बैठक का उद्देश्य लोकसभा चुनाव को लेकर टोंक, बूंदी, केकड़ी व शाहपुरा जिले की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के आपस में सामंजस्य के साथ-साथ एफएसटी व एसएसटी टीम को कहां-कहां लगाया गया है, उसमें कौन से अधिकारियों के लगाया गया है। प्रत्येक जिले की चेक पोस्ट कहां स्थापित गई की गई है, उनमें आपस में दूरी का कोई चक्कर हो तो उसको कम ज्यादा करना तथा चेक पोस्ट इचांर्जन के नंबर आपस में शेयर करने के साथ-साथ ही अपराधियों के एक दूसरे जिले में प्रवेश करने की सूचना आदान-प्रदान करना, अवैध माइनिंग, ड्रग्स, स्टैंडिंग वारंटी, अपराधियों पर लगाम लगाना जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई है। इसी के साथ चारों जिलों के अधिकारों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है जिसमें आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हुए मॉनिटरिंग भी की जाएगी। भरतपुर हाउस में स्वीप कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया जिसमें सभी अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए। भविष्य में भी पुलिस व प्रशासन द्वारा स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता रहेगा। इस दौरान शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, शाहपुरा एसपी राजेश कावट, बीसलपुर एडीएम अमिताभ आदित्य, टोंक एसपी गीता देवी, बूंदी जिला कलेक्टर सहित केकड़ी एडीएम दिनेश धाकड़ एवं डीएसपी हर्षित शर्मा, जहाजपुर डीएसपी अजीत सिंह, हनुमान नगर थाना अधिकारी अयूब खान मौके पर मौजूद रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist