विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल हुए मुख्यमंत्री
भांडावास पंचायत के शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों से किया संवाद
केकड़ी\सावर 10 जनवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से भारत में विकास के नए क्षितिज का निर्माण होगा। इस यात्रा के जरिए हम मिलकर विकसित भारत के सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करेंगे। यह सिर्फ सपना ही नहीं, हमारा मजबूत संकल्प है। हमारी सरकार ने प्रदेशवासियों से संकल्प पत्र में जो वादे किए हैं, उन्हें धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत 1 जनवरी 2024 से 450 रुपए में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने से हो चुकी है। इससे लगभग 73 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।
श्री शर्मा बुधवार को केकड़ी की ग्राम पंचायत भांडावास में ”विकसित भारत संकल्प यात्रा” के शिविर का अवलोकन करने पहुंचे। उन्होंने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने के बाद जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन से योजनाओं का पूरा लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाना है। यह हम सभी की अहम जिम्मेदारी भी है।
संकल्प पत्र के वादे, होने लगे पूरे—
श्री शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं के विश्वास को टूटने नहीं देगी। सरकार बनते ही पेपरलीक मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई। मुख्य सचिव व डीजीपी स्तर से भर्ती परीक्षा की मॉनिटरिंग के निर्देश प्रदान किए गए हैं। पेपरलीक/नकल दोषियों के खिलाफ केस ऑफिसर स्कीम के तहत ट्रायल किया जाएगा। संगठित अपराधों के उन्मूलन के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना में अब 600 ग्राम भोजन सामग्री—
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना की खामियों को दूर कर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना संचालित की जा रही है। इसमें समुचित पौष्टिकता के लिए भोजन सामग्री का वजन 450 ग्राम से बढ़ाकर 600 ग्राम कर दिया है। भोजन में श्री अन्न जैसे बाजरा, ज्वार, रागी आदि शामिल किए हैं। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि योजना ऐसे स्थानों पर संचालित हो जहां अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले।
जीरो टॉलरेंस हमारा मूलमंत्र—
श्री शर्मा ने कहा कि गत सरकार ने भ्रष्टाचार के मामलों को संरक्षण देने के लिए केन्द्रीय जांच ब्यूरो को अनुसंधान हेतु दी गई सामान्य सहमति का निर्णय वापस ले लिया था। इससे कई प्रकरणों के अनुसंधान में विलम्ब एवं अपराध के साक्ष्य के नष्ट होने की आशंका बनी रहती थी। हमनें भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के मूलमंत्र का पालन करते हुए फिर से सहमति दे दी है।
लाभार्थियों से संवाद, वितरित किए चैक—
श्री शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगे शिविर का अवलोकन किया। विभिन्न योजनाओ के स्टॉल पर पहुंचकर सम्पूर्ण जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद भी किया। साथ ही, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को चैक वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने इस यात्रा से विकास की गंगा घर घर पहुचाई है। हम सभी संकल्प लेकर विकसित भारत बनाएंगे, सहयोग करेंगे स्थानीय मुद्दों पर विशेष ध्यान देकर विकास करेंगे। जल जीवन मिशन से वर्ष 2024 तक प्रधानमंत्री के लक्ष्य अनुरूप हर घर जल पहुंचेगा । गांव मे पानी की समस्या से निजात मिलेगा ।
केकड़ी विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि सरकार का एक महीना पूरा होने से पूर्व ही मुख्यमंत्री केकड़ी जिले के छोटे से गांव भांडावास में में आए है। यह केकड़ी की जनता के प्रति इनका विशिष्ट प्रेम दर्शाता है। उन्होंने देवली से नसीराबाद मार्ग को फोरलेन की डीपीआर करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया।उन्होंने बताया कि जालौर सहित राज्य के अन्य जिलों एवं मध्य प्रदेश जाने का मुख्य मार्ग होने के कारण इसे तुरंत स्वीकृत कर केकड़ी के विकास में पंख लगाए जा सकते हैं । मूलभूत ढांचे के विकास के साथ केकड़ी विकास के नए आयाम छुएगा। विकास में कोई भेदभाव तथा राजनीति नहीं होनी चहिए ।बजरी माफिया द्वारा नियमो का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जाएगी एवं अवैध खनन पर अंकुश लगाया जाएगा।
मोदी जी की गारंटी की गाड़ी आपके गांव तक पहुंची है इससे कोई वंचित नहीं रहना चाहिए । सब मिलके केकड़ी के नए विकास की बुनियाद लिखेंगे । इसके लिए सरकार ऐतिहासिक फैसले ले रही है ।
आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की दिलाई शपथ—
मुख्यमंत्री ने भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए आमजन को शपथ दिलाई। इस अवसर पर केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा,केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़,सावर प्रधान आशा बागड़ी,भिनाय प्रधान सम्पतराज,सीसीबी चेयरमेन मदन गोपाल चौधरी, पूर्व विधायक गोपाल लाल,जिला उपाध्यक्ष सत्य नारायण चौधरी व रिंकू कंवर राठौर व सुभाष वर्मा,जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी, मंडल अध्यक्ष अनिल राठी,महेश शर्मा, प्यारेलाल खींची, राजवीर भींचर,रामेश्वर गोस्वामी, सत्यनारायण गुर्जर,पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक विजय प्रताप सिंह,पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत,सरपंच भागचन्द चौधरी ,नीलम दुनिवाल,जनप्रतिनिधि फूल सिंह,,बलबीर सिंह,समोक देवी
पूर्व जिला महामंत्री राधेश्याम पोरवाल,उपजिला प्रमुख हगामी लाल , प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist