*सांसद एवं मसूदा विधायक ने किया भिनाय ब्लॉक के देवलियकला शिविर का अवलोकन*
कृषि विभाग द्वारा नैनो यूरिया का ड्रोन के माध्यम से छिड़काव का किया गया प्रदर्शन
गुरूवार को भिनाय ब्लॉक के ग्राम देवलियाकला एवं गुढ़ाखुर्द में आयोजित हुए शिविर
केकड़ी, 18 जनवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। सांसद श्री भागीरथ चौधरी एवं मसूदा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह कानावत ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भिनाय ब्लॉक के देवलियाकला में आयोजित हो रहे शिविर का गुरूवार को अवलोकन किया। केंद्र सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने तथा वंचित आबादी को विभिन्न फ्लैगशिप योजना के माध्यम से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले में 25 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर सांसद एवं मसूदा विधायक ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर जाकर अवलोकन किया तथा प्रत्येक विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में जोड़े जा रहे वचिंतो की संख्या के बारे में पूछा। शिविर के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्री रिकॉर्ड वीडियो तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा की फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात धरती कहे पुकार के कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। महिलाओ, विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और प्रशंसा पत्रों का वितरण किया गया।
मसूदा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह कानावत एवं सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को कैसे लाभान्वित किया जाए, यही हमारा प्रयास है। ग्रामीण क्षेत्र में यात्रा आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर्स सरीखी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर रही है।
इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा नैनो यूरिया का ड्रोन के माध्यम से छिड़काव का प्रदर्शन कर किसानों को जागरूक किया गया। शिविर में तहसीलदार श्री रतन भील, बीडीओ श्री जवाहर सिंह, सरपंच सुमन सेन, सीआर पूरण मल सहित जनप्रतिनिधि तथा सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist