Public Bolegi

विश्व स्तनपान सप्ताह का हुवा समापन

केकड़ी 7 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) | दिनांक 07/08/2024 को विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन समारोह राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के एस.एन.सी.यू. विभाग में जिला प्रजनन एंव शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुज पिंगोलिया एंव प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन कुमार जांगिड के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया | कार्यक्रम के तहत स्तनपान के महत्व के विषय में दिनांक 1 अगस्त से 7 अगस्त 2024 तक मातृ एंव जन जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता सम्मिलित थी | जिसमे राजकीय मोडल नर्सिंग संस्थान केकड़ी के BSC नर्सिंग, GNM एंव ANM के छात्र-छात्राओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया |एस.एन.सी.यू. प्रभारी डॉ मनोज कुमार नागर द्वारा स्तनपान के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक महत्वपूर्ण जानकारी दी गई | कार्यक्रम के दोरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ धर्मेन्द्र वर्मा, ब्लॉक मुख्य एंव चिकित्सा अधिकारी केकड़ी डॉ संजय शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक जैन, नर्सिंग अधीक्षक श्री मदन आलोरिया, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्री अरविन्द कुमार छीपा उपस्थित रहे | उपस्थित सभी अतिथियों ने स्तनपान के महत्व के विषय में मरीज एंव उनके परिजनों, छात्र-छात्राओ एंव चिकित्सालय स्टाफ को जागरूक किया एंव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एंव पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओ एंव एस.एन.सी.यू. विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिको को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया | इस दोरान डॉ विशाल भारद्वाज, डॉ शम्भु लाल मीणा, डॉ फाहिज़ मोहम्मद, एस.एन.सी.यू. नर्सिंग प्रभारी श्री आलोक कुमावत, नर्सिंग ऑफिसर पद्म जैन, श्री राजेंद्र सैनी, हमीद अंसारी, रामघणी मीणा, सोनिया राठोड़, श्री मनीष झाकल, कृष्ण अवतार, उदी धाकड़, विमला मीणा, दिव्या पाराशर एंव नर्सिंग संस्थान की तरफ से संस्थान प्रभारी श्री सुरेन्द्र बडोला एंव श्री तोसिफ अहमद, DEO निजामुद्दीन, प्रदीप इत्यादि उपस्थित रहे | विभिन्न गतिविधियों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में BSC नर्सिंग से पूजा, GNM से पायल पंवार, ANM से एकता एंव पिंकी चोधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एंव पोस्टर प्रतियोगिता में BSC नर्सिंग से भारती चोहान, GNM से मोनिका, ANM से अली लाय्बा अली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
कार्यक्रम का मंच संचालन नर्सिंग ऑफिसर श्री निखिल कुमार साहू ने किया |

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *