केकड़ी 9 जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत संचालित विद्यालयों के संस्था प्रधानों की आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में हुआ। कार्यशाला की शुरुआत जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय केकड़ी गोविन्द नारायण शर्मा एवं समसा कार्यालय अजमेर सहायक परियोजना समन्वयक नवीन सागर सोनी ने माॅं सरस्वती की तस्वीर के दीप प्रज्ज्वलित एवं माला अर्पित कर की। कार्यशाला में सीबीओ केकड़ी विष्णु शर्मा, समसा कार्यालय अजमेर कार्यक्रम अधिकारी निहाल सांखला, सहायक लेखाधिकारी महेश कुमार सैनी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी गिरिराज व्यास , ब्लाॅक सरवाड़ के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र आचार्य, भिनाय ब्लॉक से भंवरलाल जाट एवं सावर ब्लॉक से नेमीचंद खटीक उपस्थित रहे। केकड़ी के चार ब्लॉक के 36 विद्यालयों के संस्था प्रधान, कौशल मित्र एवं लेखाकार्मिक के वर्ष पर्यन्त व्यावसायिक शिक्षा में आयोजित होने वाली गतिविधियों के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए इस आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। समसा परियोजना समन्वयक नवीन सागर सोनी ने कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में बताया। कार्यक्रम अधिकारी निहाल सांखला ने समस्त गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सांखला ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा में संपूर्ण सत्र में औद्योगिक भ्रमण, गेस्ट लेक्चर, ऑन जाॅब ट्रेनिंग, स्किल एग्जीबिशन, प्लेसमेंट ड्राइव आदि गतिविधियों का आयोजन व्यावसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए किया जाता है, इन गतिविधियों का किस प्रकार से संचालन किया जाए कार्यशाला में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। अंत में खुला सत्र आयोजित किया गया, जिसमें सभी की जिज्ञासाओं का निराकरण किया गया। पीएम श्री रा. उ. मा. विद्यालय के प्रधानाचार्य पारस मल जैन एवं उप प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist