केकड़ी 25 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन की एक मांग और पूरी हुई
शिक्षा निदेशक कार्यालय द्वारा खेल विभाग द्वारा जो जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित करने हेतु कैलेंडर जारी किया था उसमें 33 जिला मुख्यालयों पर ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु कहा गया था
राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन द्वारा इसे हेतू भी प्रयास किया गया और आज निदेशालय द्वारा यह आदेश जारी कर दिया गया है जिसमें नवगठित जिलों में भी जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी
इसका सीधा-सीधा लाभ हजारों बच्चों को मिलेगा क्योंकि अब इन 19 नवगठित जिलों की टीमें राज्य स्तर प्रतियोगिता पर जाएंगी आप समझ सकते हैं प्रत्येक खेल की 14 वर्षीय 17 वर्षीय 19 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग की टीम में बच्चे राज्य स्तर पर जाएंगे तो एक टीम में जो बच्चे जिला स्तर पर से चयन होंगे वह सभी राज्य स्तर पर खेलेंगे इससे हजारों बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र मिल सकेगा।
यह सब आपके अपने राधाकृष्णन संघ के प्रयास द्वारा हुआ है।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist