Public Bolegi

शिक्षित व सक्षम लोग गरीबो व वंचितों की मदद करे-जिससे वे प्रथम पायदान पर पंहुच सके-शत्रुघ्न गौतम

केकडी 14 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जन्मजयंती अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी एवं समस्त अंबेडकरवादी संगठन ने नगर परिषद केकड़ी स्थित प्रांगण में बाबा साहब की प्रतिमा समक्ष बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न गौतम रहे । गौतम ने बाबा साहब की मूर्ति का माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा की, गौतम ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि दलित समाज पिछले कई सालों से पिछड़ा हुआ आ रहा है तथा आज भी कई दलित समाज के परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है। गौतम ने समाज के शिक्षित व सक्षम लोगों को आह्वान किया कि वह पिछड़े गरीब लोगों की मदद करें जिससे कि गरीब व्यक्ति समाज के प्रथम पायदान पर पहुंच सके विधायक गौतम ने विश्वास दिलाया कि संविधान खत्म करने की जो देश विरोधी ताकतो द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है वह निराधार है बाबा साहब द्वारा रचित संविधान में कोई या किसी भी प्रकार की छेड़खानी नहीं होगी ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाहक सुभाष भाल सहित कई स्वयंसेवकों ने बाबा साहब की प्रतिमा का माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। भीम परिवार के भंवर लाल चौहान एवं कर्नल दुर्गा लाल रेगर ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया तत्पश्चात विधायक शत्रुघ्न गौतम ने नीला ध्वज दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा में अंबेडकरवादी नारे लगाए गए तथा शोभा यात्रा केकड़ी के सदर बाजार से होते हुए विभिन्न मार्गो से निकलते हुए नगर परिषद पंहुच संपन्न हुई।
कार्यक्रम में एडवोकेट कमलेश कांसोटिया, भाजपा नेता महेश बोयत, एडवोकेट डीएल वर्मा, उपसभापति संपत देवी झारोटिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य चंद्रकांता रेगर, भाजपा विस्तारक नरेश योगी, पूर्व पार्षद महेंद्र रेगर, पार्षद राजकुमार चांवला, गोपाल रेगर, रामेश्वर गढ़वाल, पूरण झरोटिया, प्रेमचंद मोची, राम प्रसाद बैरवा, नोरत मल, भानु प्रताप मीणा, गोपाल कंसोटिया, धनराज नायक, कालूराम सामरिया, संजय धोबी, संदीप कासौटिया, गणपत झारोटिया, दुर्गा शंकर ठेठवाल, एडवोकेट रोडूमल सोलंकी, एडवोकेट देवराज बेरवा, शंकर लाल बेरवा, सोनू हरिजन, रीना हरिजन सहित कई भीम परिवारजन मौजूद रहे।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज