Public Bolegi

शिव मित्र मंडल द्वारा महामंडलेश्वर महादेव मंदिर में मूर्तियों की स्थापना हेतु गणेश जी को न्योता

केकडी 17 जनवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
श्री शिव मित्र मंडल के तत्वाधान में महामंडलेश्वर महादेव मंदिर सूरजपोल गेट बाहर मंडा का रास्ता केकड़ी सभी मोहल्ला वासियों द्वारा श्री राम मंदिर अयोध्या धाम स्थापना के उपलक्ष में मंदिर कलश स्थापना , मंदिर कीर्ति स्तंभ, तेजाजी महाराज तथा नाग देवता की स्थापना रखी गई है ,उसके तहत आज दिनांक 17 एक 2024 को श्री गणेश जी महाराज के नूतने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी भक्तगण नाचते गाते हुए भगवान गणेश जी महाराज के बड़ गणेश मंदिर पहुंचकर सभी ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी और से प्रार्थना की तथा निमंत्रण पत्र अर्पित किया।
समाज के सभी पंचगण श्री नारायण माली, घीसा लाल कारीगर,भेरू लाल महावर, घीसालाल माली रामधन माली रामदेव माली धन्ना लाल कारीगर लालाराम मिस्त्री रामलाल जाट, प्रहलाद जाट बरदा जाट , रामनिवास जाट कालूराम जाट ,अमरालाल जाट, महावीर जाट ,महावीर जांगिड़ ,कन्हैया लाल जांगिड़ कन्हैया लाल मोरिया गोपाल मंडवाला लालाराम पटेल , राम सिंह जाट ,रामलाल जाट रामराज जाट,भैरूलाल जाट महावीर प्रसाद जांगिड़ मंडल कार्यकर्ता अमित जांगिड़ , कन्हैया लाल जांगिड़ ,कालूराम माली, मोनू माली, अमित माली, चेतन प्रकाश माली ,रामराज जाट ,कोच्चि माली ,राजू लाल माली ,प्रधान माली सहित सभी समाजों के सेकडो पंचगण, मंडल कार्यकर्ता, बच्चे सहित महिलाएं उपस्थित रहे।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज