*केकड़ी 20 मई(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बारहवीं बोर्ड के विज्ञान व वाणिज्य संकाय की परीक्षा के सोमवार को घोषित किये गए परिणामों में श्री सुधासागर स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता का परचम लहराया है। उल्लेखनीय पहलू यह है कि स्कूल का परिणाम न केवल शतप्रतिशत रहा, वरन स्कूल के 37 में से 36 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें स्कूल के 29 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं। विज्ञान संकाय के सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी अर्जित की। स्कूल में दोनों संकाय के सर्वोच्च स्थानों पर छात्राओं ने कब्जा जमाया।*
*प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल ने बताया कि विज्ञान संकाय में प्रतिज्ञा विजय पुत्री लक्ष्मण कुमार विजय ने 97.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। छात्रा प्रतिज्ञा ने गणित विषय में शतप्रतिशत अंक अर्जित किये। प्राची जैन पुत्री सांवर लाल जैन ने 95.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा प्राची ने भौतिकी विज्ञान एवम गणित विषय में शतप्रतिशत अंक प्राप्त किये। रेणु चौधरी पुत्री रामराज चौधरी ने 94.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा छात्रा कृतिका राठौड़ पुत्री शिवराज सिंह राठौड़ ने भी 91.6 प्रतिशत अंक अर्जित किये।*
*इसी प्रकार वाणिज्य वर्ग में प्रियदर्शना बोरदिया पुत्री शैलेन्द्र कुमार बोरदिया ने 92.2 प्रतिशत के साथ स्कूल में सर्वोच्च स्थान स्थान प्राप्त किया। छात्रा प्रियदर्शना ने लेखाशास्त्र विषय में शतप्रतिशत अंक अर्जित किए। प्रियांशी बसेर पुत्री अनिल कुमार बसेर ने 91.6 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा प्रियांशी ने भी लेखाशास्त्र विषय में शतप्रतिशत अंक अर्जित किये। सलोनी मित्तल पुत्री राकेश कुमार जैन ने 89.8 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया।*
*उन्होनें बताया कि स्कूल के कुल 29 बच्चों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये, इनमें 22 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक, 13 बच्चों ने 85 प्रतिशत से अधिक व 6 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।*
*स्कूल के विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर संस्था अध्यक्ष संजय कटारिया व सचिव आनंद सोनी ने स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकगणों को बधाई दी और होनहार विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल निदेशक अजय जैन, प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल व उपप्रधानाचार्य कैलाशचंद शर्मा ने परिणामों को संख्यात्मक एवं गुणात्मक दृष्टि से श्रेष्ठ बताया।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist