केकड़ी ,9 मई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट पहनने के अनिवार्यता के लिए निर्देश दिए गए। बैठक का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना तथा जिले में हो रही दुर्घटनाओं को कम किये जाने के प्रयास करना रहा।
जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बताया कि हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता एवं प्रोत्साहन हेतु विशेष साप्ताहिक अभियान चलाया जाएगा। साथ ही 20 मई से बिना हेलमेट पाये जाने वाले वाहन चालको के चालान किये जायेगें। इसकी प्रशमन राशि एक हजार रूपए होगी।
जिला परिवहन अधिकारी श्री डी एस गुप्ता ने केकड़ी के सभी नागरिकों से सड़क सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देने और वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की अपील की । ये सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद करेगा तथा इससे सुरक्षित सड़क यातायात को बढ़ावा मिलेगा।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist