केकडी 31 मार्च(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)सदर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए दो लोगो को आर्म्स एक्ट की धारा 3/25में गिरफ़्तार किया है।दोनो गिरफ्तारियां मुखबिर की इत्तला पर की गई है।
पहली गिरफ्तारी रामपाली से मेवदा खुर्द के रास्ते पर एकनाली टोपीदार बिना लाइसेंस की बंदूक के साथ*जगन्नाथ पुत्र किशन मोग्या(65वर्षीय)निवासी चोसला कॉलोनी मेवादकलां सिटी थाना केकडी *को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 67/2024 दर्ज किया गया।
दूसरी गिरफ्तारी मेवादखुर्द से खेड़ी शंकर जाने वाले रास्ते से बिना लाई सेंसी एकनाली टोपीदार बंदूक के साथ*नंदलाल पुत्र जगन्नाथ बावरी मोग्या 27 साल निवासीसूरीमाता का रास्ता मेवादकलां *से की जाकर आर्म्स एक्ट में प्रकरण संख्या 66/2024 दर्ज किया गया।
दोनो ही आरोपियों ने पुलिस जाप्ता बावर्दी को देखकर भागने का प्रयास किया जिन्हें घेरा देकर पकड़ा गया।
उक्त कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक विनित कुमार बंसल के निर्देश एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपर विजन में सम्पन्न हुई।
कार्यवाही करने वाली दो पुलिस टीमो में से पहली टीम में भंवरलाल SIथानाधिकारी प्रभुलाल ASI कांस्टेबल रामजीलाल-कैलाश-रंगलाल व हेमराज थे।दूसरी टीम में SI थानाधिकारी भंवरलाल ASI प्रभुलाल कांस्टेबल रामजीलाल हितेश एवम रंगलाल शामिल रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist