Public Bolegi

विधायक के जन्मदिन पर रक्तदान को लेकर विविध संस्थानों, संगठनों व कर्मचारियों की बैठक हुई आयोजित

केकडी 20 जुलाई (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)

केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन 22 जुलाई को विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदान करने को लेकर विविध संस्थानों, संगठनों व कर्मचारियों की बैठक केकड़ी के अजमेर रोड स्थित क्षत्रिय राजपूत समाज छात्रावास में विधायक शत्रुघ्न गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई।। समाज सेवी रामगोपाल सैनी ने बताया कि विधायक के जन्मदिन के जन्मदिन पर विशाल मेगा रक्तदान सर में रक्तदान करने के लिए आज केकड़ी के सभी सामाजिक संगठन एवं शिक्षण संस्थान के एवं कर्मचारी की बैठक ली गई जिसमें अधिक से अधिक मात्रा में रक्तदान करने की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यकर्ता व आमजन द्वारा आम जनता की सेवा के लिए एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाना है जिसमे 2200 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है रक्तदाताओ को सडक सुरक्षा के लिये एक हेलमेट उपहार मे दिया जायेगा। बेठक को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न गौतम ने कहा की खून दुनिया की किसी फैक्ट्री में नहीं बनता है रक्तदान एक बहुत बड़ा पुण्य है जिससे अपन किसी की जान बचा सकते हैं इसलिए आम जनता से भी आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की मदद करें। बैठक में बढ़ते कदम संस्थान, भारत विकास परिषद, लायंस क्लब ,संत निरंकारी सत्संग मंडल, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल खाद्य व्यापार संघ ऑटोमोबाइल संघ ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संघ, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय बालिका स्कूल, एमएलडी शिक्षण संस्थान, टैगोर शिक्षण संस्थान, विद्याआश्रम कोचिंग संस्थान , मॉडर्न लाइब्रेरी, केशव विद्यापीठ कॉलेज, विजय कोचिंग सेंटर ,संकल्प कोचिंग संस्थान, कनकावती शिक्षण संस्थान, शक्ति अकैडमी स्कूल , मिशन राज कोचिंग संस्थान के पदाधिकारियो ने अपनी ओर से रक्तदाताओं के नाम मोबाइल मोबाइल नंबर सहित नाम लिखकर सूची दी गई जिसमें लगभग 1800 सदस्यों की सूची बनाकर तैयार की गई । कार्यक्रम के अंत में विधायक शत्रुघ्न गौतम ने उपस्थित कार्यकर्ताओं व आमजन नागरिकों एवं यूवाओ से इस जनकल्याणकारी सेवा के लिए अधिक से अधिक रक्तदान करने रक्तदान करवाने की अपील की गई ।

बैठक में उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि गण

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज