केकडी 19 जुलाई(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
आज दिनांक 19 जुलाई 24 शुक्रवार को गोविंदनारायण शर्मा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरसडी ब्लॉक केकडी का ओचक निरीक्षण किया गया जिसमे विद्यालय में संचालित गतिविधियां मिड डे मिल बालगोपाल दूध योजना निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण वृक्षा रोपण छात्र उपस्थिति नामांकन oosc सर्वे दिव्यांग बच्चों का सर्वे व उनको मिलने वाली छात्रवृत्ति व सुविधाओ विद्यालय परिसर की स्वच्छता प्लास्टिक प्रतिबंध व नियमित अध्यन्न अध्यापन अध्यापक दैनन्दिनी का अवलोकन, कक्षा अध्यापन स्मार्ट क्लास रूम सुचारू पाईं गई। नामांकन अभिवृद्धि पर अधिकाधिक ध्यान देकर सघन अभियान के माध्यम से अभिवृद्धि हेतु निर्देशित किया! नवनियुक्त उपाचार्य श्री रामनिवास जी ने विद्यालय की समस्त गतिविधियों के बारे में जानकारी दी ।
सरसडी स्कूल का निरीक्षण करते जिशिअ केकडी
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist