Public Bolegi

सात दिवसीय चेटीचंड समारोह तीन अप्रैल से


केकड़ी 1 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) स्थानीय सिंधी समाज द्वारा चेटीचंड महोत्सव लगातार 7 दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
मीडिया प्रभारी राम चन्द टहलानी के अनुसार चेटीचंड महोत्सव को विशाल रूप देने के लिए गत दिनों संरक्षक मंडल, चेतन भगतानी अध्यक्ष सिन्धी भ्रात्री मण्डल, एडवोकेट योगेश कोरवानी अध्यक्ष सिंधी नवयुवक मंडल,बहन ईश्वरी होतचंदानी (मातृशक्ति) के सानिध्य में एक मीटिंग का आयोजन कर विभिन्न निर्णय लिए गए।
इसमें 3 अप्रैल से 10 अप्रैल 2024 तक बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर से सुबह 5:00 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
1 अप्रैल से 6 अप्रैल तक शाम को 7 बजे से सिंधी मंदिर में भावी युवा पीढ़ी को सिंधी डांडिया ( छेज ) का अभ्यास कराया जाएगा। रविवार 7 अप्रैल को देवगांव गेट स्थित गौशाला सत्संग हॉल में सुबह 9:00 बजे से दिन में 4:00 बजे तक एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सोमवार 8 अप्रैल को अजमेर रोड स्थित होटल वृंदा में शाम को 7:00 बजे से चेटीचंड सिन्धीयत मेले का आयोजन किया जाएगा ।
मंगलवार 9 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे राजकीय जिला चिकित्सालय में फल वितरण का कार्यक्रम होगा, साथ ही सर्व हिंदू सनातन धर्म की तरफ से पटेल मैदान पर शाम को होने वाले कार्यक्रम में एक आकर्षक झांकी के साथ रैली में सिन्धी समाज भी भाग लेगा। बुधवार 10 अप्रैल को चेटीचंड के पावन पर्व पर सुबह 8:30 बजे विशाल वाहन रैली, दिन में 11:45 बजे पाठ साहब, 1:00 बजे आम भंडारा (भोजन प्रसादी) शाम को 6:00 बजे केकड़ी के विभिन्न मार्गो से झांकियां से सुसज्जित एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो की रात को 9:00 बजे पुरानी केकड़ी स्थित चारभुजा मंदिर के पास महिला घाट के कुएं पर पावन जोत का विसर्जन के साथ समाप्त होगी तत्पश्चात पास में स्थित कुंज बिहारी मंदिर में समस्त समाज के लिए प्रसादी का आयोजन रखा गया है
इस दौरान लाभचंद मार्केट में सिंधी महाराज श्री रमेश चंद्र शर्मा के निवास स्थान देवी भवन पर 9 अप्रैल को सुबह 9:45 पर नवरात्रा स्थापना होगी, रविवार 14 अप्रैल जणीयन रात रात्रि 9:00 बजे, मंगलवार 16 अप्रैल अष्टमी हवन सुबह 10:30 बजे, जागरण रात्रि 10:00 बजे, आरती रोजाना शाम को 7:00 बजे एवं महाआरती बुधवार 17 अप्रैल सुबह 5:00 बजे होगी।

सिंधी समाज की चेटीचंड समारोह हेतु बैठक में उप समाजबंधु

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज