केकड़ी 29 सितम्बर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी केकड़ी के तत्वाधान में इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के यौमे पैदाइश पर सादगीपूर्वक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व मनाया गया।
कमेटी के सदर अब्दुल गफ्फार देशवाली के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय केकड़ी में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर उनके कुशलक्षेम पूछी गई साथ ही अस्पताल परिसर में साफ सफाई एवं श्रमदान किया गया और लोगों को साफ सफाई से रहने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर कई सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण एवं बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए ।सदर अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि कमेटी द्वारा समय-समय पर विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्य निरंतर किया जा रहे हैं जिसमें रक्तदान शिविर ,आयुर्वेदिक एवं चिकित्सा परामर्श शिविर , बच्चों को गणवेश वितरण ,गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने तथा उनकी आर्थिक मदद करना ,बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, मोटिवेशनल एवं केरियर गाइडेंस कैंप आदि कार्यक्रम कमेटी द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। आगामी अक्टूबर माह में भी जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में कमेटी के सदर अब्दुल गफ्फार देशवाली ,जाहिद सहारा, जाहिद मियां, महबूब मंसूरी , गुलशेर, हफ़ीज़ पठान,मोसिन, अतीकुर्रहमान,इरशाद,रहीस, हसन देशवाली, अमान देशवाली,वसीम देशवाली, आदि की सदस्यों ने सहयोग दिया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist