केकड़ी 5 फरवरी (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)।सिक्योरिटी एण्ड इण्टेलीजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड प्रशिक्षण अकादमी उदयपुर के भर्ती अधिकारी श्री महिपाल सिंह ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा। सुरक्षा जवान का मासिक वेतन 12 हजार से 22 हजार, सुरक्षा सुपरवाइजर का वेतन 16 हजार से 28 हजार तक होगा। नियुक्त कार्मिकों को पीएफ, ईएसआईसी, बोनस, मेडिकल सुविधा, इन्श्योरेन्स, सालाना वेतन वृद्धि, दुर्घटना बीमा, आवास व मेस आदि की सुविधाएं दी जाएगी। प्रशिक्षण के पश्चात् भारत सरकार के ऎतिहासिक स्थल एवं प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों बहुराष्ट्रीय क्षेत्र के साथ-साथ आईटी सेक्टर ,होटल ,हॉस्पिटल ,बैंकिंग ,शिक्षण संस्थान, माइंस, टेलीकॉम जैसे 20 हजार से भी अधिक संस्थानों में स्थाई नियुक्ति दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं ग्लोबल इंडिया स्किल डवलपमेंट के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर भर्ती करने के लिए कैंप का आयोजन जिला केकड़ी में ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति में किया जा रहा है। ये कैंप प्रातः 10 बजे से 5 एवं 6 फरवरी को पंचायत समिति सरवाड़, 7 एवं 8 फरवरी को पंचायत समिति सावर , 9 एवं 10 फरवरी को पंचायत समिति केकड़ी, 12 एवं 13 फरवरी को पंचायत समिति भिनाय तथा 15 एवं 16 फरवरी को पंचायत समिति टोडारायसिंह पर आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि भर्ती में सुरक्षा कर्मियों के 425 पदों और सुरक्षा पर्यवेक्षक के 75 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित होने पर ऑनलाइन भर्ती स्थल पर ही चयनित अभ्यर्थियों से 500 रुपये प्रॉस्पेक्टस (फॉर्म शुल्क) पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा। अधिक जानकारी 9587638624, 9667571515, एस.एस.सी.आई., एस.आई.एस क्षेत्रीय प्रशिक्षण अकादमी पर भी ली जा सकती है, सुरक्षा कर्मियों एवं सुरक्षा पर्यवेक्षक की भर्ती उदयपुर के कमांडेंट राकेश जी चौधरी द्वारा भर्ती प्रक्रिया की जा रही है 10वीं पास और ऊंचाई 168 सेमी होनी चाहिए। सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास, ऊंचाई 170 सेमी, वजन 56से 90 किलोग्राम, उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष और शारीरिक रूप से फिजिकल फीट होना चाहिए। प्रशिक्षण के बाद चयनित उम्मीदवारों को 65 वर्ष तक स्थायी रोजगार प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज, सभी मार्कशीट की फोटोकॉपी, आधार कार्ड, दो फोटो के साथ उपस्थित हों। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए www.ssciindia.com और 9587638824 और 9667571515 पर संपर्क कर सकते है।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist