केकडी/सूंपा 12 जनवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को विवेकानंद जयंती मनाई गई ।इस मौके पर मुख्य अतिथि जब्बर सिह ने विवेकानन्द के चित्र पर माला व दीप प्रज्ज्वलित कर युवाओं को राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी दी उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने पूरे जीवन देश-विदेश में घूम कर दुनिया को ज्ञान बांटा गोपाल लाल वैष्णव वरिष्ठ अध्यापक ने स्कूल में विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में केरियर के बारे में जानकारी दी ।प्रभारी मयूरध्वज सिंह ने स्वामी जी के पद चिन्हो पर चलने का आवाहन किया शालामें निबंध प्रतियोगिता में आरुषि वैष्णव पोस्टर प्रतियोगिता आरती दरोगा पत्र वाचन प्रतियोगिता में रितु साहू विजेता रहे । सभी विजेताओं को विद्यालय द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
इस मौके पर रामस्वरूप पांचाल सत्य नारायण रेगर बनवारी राधेश्याम दमामी बन्ना लाल ओमप्रकाश सुशील नारायण शंकरलाल रमेश जाट आराधना पींगोलिया ने स्वामी जी की उपलब्धियां और जीवनी पर प्रकाश डाला संचालन गोपाल लाल वैष्णव ने किया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist