केकड़ी 24 फरवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूंपा स्कूल में शनिवार को कक्षा 11 के छात्रों ने 12 के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्रों के तिलक मौली गुड वउपहार भेंट कर बोर्ड परीक्षा में सफलता की मंगल कामना कीमुख्य अतिथि सरपंच लक्ष्मीनारायण जाट सत्यपाल जांगिड़ C R सूंपा जितेंद्र मेवाड़ा पूर्व सरपंच विनोद वैष्णव वार्ड पंच ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। छात्राएं आरुषि वैष्णव नन्नू कंवर अंतिमा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की ।कक्षा 12 के छात्रों ने उपहार दिया सत्य पाल जांगिड़ ने बच्चों को अपने जन्मदिन पर दो पौधे लगाने उनकी देखभाल करने के लिए किया वआत्मविश्वास से आगे बढ़ने का आवाहन किया ।वरिष्ठ अध्यापक सुशील नारायण ने विदाई गीत प्रस्तुत किया मयूरध्वज सिंह ने संयम धैर्य एवं एकाग्र मन से अध्ययन का आह्वान किया। प्राचार्य सुरेश गढ़वाल ने लक्ष्य प्राप्ति में अनुशासन का महत्व समझाया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गोपाल लाल वैष्णव ने आशीर्वाद देकर सफल एवं देश का जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख दी । समारोह में सत्यनारायण,शंकर लाल रमेश जाट देवेंद्र सिंह राजबहादुर सिंह चंचल पुरोहित आराधना पींगोलिया किरण शर्मा प्रियंका कुमावत उपस्थित रहे संचालन गोपाल लाल वैष्णव ने किया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist