केकड़ी 23 नवंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी में
राष्ट्रीय सेवा योजना +2 का प्रथम एकदिवसीय शिविर आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में आयोजित किया गया ।
शिविर प्रभारी पारस जैन ने बताया कि शिविर में 100 स्वयंसेवकों ने भाग लिया ।
प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत व उपप्राचार्य रामनिवास कोली ने मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता पर वार्ता प्रस्तुत की तथा लोगों को मतदान में सहयोग करने को कहा ।
उपप्राचार्य पुरुषोत्तम सैनी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी व समाज सेवा के बारे में बताया तथा मतदान केंद्र पर मतदाताओं के सहयोग हेतु 8 टीमें गठित कर प्रक्षिक्षण दिया गया ।
श्रमदान करते हुए स्वयंसेवकों ने विवेकानंद वाटिका, अमृत वाटिका व मतदान बूथ की साफ सफाई का कार्य किया ।
सभी स्वयंसेवकों को अल्पाहार करवाया गया ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist