केकड़ी 28 मई(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा
भीषण गर्मी को देखते हुए लू व तापघात से आमजन को राहत प्रदान करने हेतु चलाये जा रहे प्रदेशव्यापी सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा व केकड़ी विधायक शत्रुघ्नं गौतम के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मण्डल द्वारा आज तीन बत्ती चौराहे पर आम जनता व रहागीरों को भीषण गर्मी से राहत प्रदान करने हेतु शीतल शरबत वितरण का कार्येकर्म रखा गया उस मोके पर विधायक शत्रुघ्नं गौतम ने अपने संदेश में आमजन से स्पिल की है कि वे लू व तापघात से बच कर रहे व आवश्यक होने पर ही धूप में घर से बाहर निकले व इस दौरान पूर्ण एतिहात बरते व गर्मी हिटवेव से स्वास्थ्य में कोई दिक्कत महसूस होने पर तुरन्त चिकित्सालय पहुंचे व चिकित्सक की सलाह ले इसके लिए राजकीय जिला चिकित्सालय में 24 घण्टे हैलप्लाइन नम्बर क्रुरत है, मंडल अध्यक्ष अनिल राठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की आवश्यकता प्राप्ति के लिए ही कार्य नहीं करती है बल्कि 12 महीने समाज के सुख-दुख में पार्टी कार्यकर्ता आम जनता के बीच में उपस्थित रहते हैं और अत्यधिक गर्मी से राहत प्रदान करने हेतु बाजार के शीर्ष में तूने जो निर्देशन में दिए हैं उसी के अनुभव आज विजय शीतल शरबत आम जनता पर राजगीरों को खिलाकर राहत प्रदान करने का काम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है हम सभी समाजसेवियों कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हैं कि अपने-अपने इलाकों में आमजन को राहत प्रदान करने के लिए व पक्षियों के लिए पानी के परिंडे बांधकर सेवा का कार्य करें यह है बहुत ही पुण्य का कार्य है। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी,मंडल महामंत्री अर्जुन सिंह शक्तावत,रामबाबू सागरीया व कमल सांखला, मंडल उपाध्यक्ष महावीर साहू,राज राजेश्वर व्यास, सोशल मीडिया जिला संयोजक महेश बोयत, शैक्षिक प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक रोहित जांगिड़, ईना राठी,,युवा मोर्चा जिला आई टी संयोजक अमन चौधरी, पार्षद सुरेश साहू,शक्ति केंद्र संयोजक ज्ञान प्रकाश राठी,ओबीसी मोर्चा महामंत्री अमन सोनी,ज्ञानेश्वर व्यास, कन्हैयालाल जेतवाल,हेमराज आचार्य, सुरेश सेन,केदार शर्मा,श्यामसुंदर शास्त्री,रामप्रसाद रेगर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist